MP Chunav Result: मध्य प्रदेश चुनाव 2023 के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. बीजेपी सरकार बनाने के लिए तैयारी में जुटी है. भारतीय जनता पार्टी 163 सीटें आई हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 66 सीटे आई हैं. लेकिन, आमतौर पर एक आद सीट पा जाने वाली सपा और बसपा इस बार एक भी सीट हालिस नहीं कर पाई हैं. जबकि, इस बार एक निर्दलीय भी कोई चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हुए हैं. अब लोग रिजल्ट के फैक्ट (Election Fact) खोज रहे हैं. आइये जानते हैं मध्य प्रदेश में सबसे क्लोज फाइट (closest fight seat list) कहां रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


विधानसभा क्षेत्र जीते हार अंतर
शाजापुर अरूण भीमावद- BJP हुकुमसिंह 28
महिदपुर दिनेश जैन बोस- कांग्रेस बहादुरसिंह चौहान 290
धरमपुरी कालुसिंह ठाकुर- BJP पांचीलाल मेड़ा 356
बैहर संजय उइके- कांग्रेस भगतसिंह नेताम 551
मांधाता नाराण पटेल- BJP उत्तम राजनारण सिंह 589
भीकनगांव ध्यानसिंह सोलंकी- कांग्रेस नंदा ब्राहमणे 603
गोहद केशव देसाई- कांग्रेस लालसिंह आर्य 607
सेमरिया अभय मिश्रा- कांग्रेस के. पी. त्रिपाठी 637
मनावर हिरालाल अलावा- कांग्रेस कन्नौज परमेश्‍वर 708
हरदा रामकिशोर दोगने- कांग्रेस कमल पटेल 870
राजपुर बाला बच्चन- कांग्रेस अंतर देवीसिंह पटेल 890
टिमरनी अभिजीत शाह- कांग्रेस संजय शाह 950
वारासिवनी विवेक विक्‍की पटेल- कांग्रेस प्रदीप जायसवाल 1003

 


क्लोज फाइट में जीती कांग्रेस
प्रदेश में आए परिणामों से एक बात साफ है की सहसे कड़े मुकाबले में जीने वाले कांग्रेसी ही है. सबसे खास बात ये 1000 से कम मतों पर जिन से सीटों में फैसला हुए है. इनकी संख्या राज्य में 13 हैं. इन 13 में कांग्रेस प्रत्याशियों ने 10 सीटें जीतकर पार्टी के खाते में डाली है.

क्लोज फाइट में जीतने वाले बीजेपी प्रत्याशी
सबसे क्लोज फाइट में बीजेपी के 3 प्रत्याशी जीतकर आए हैं. इसमें शाजापुर से अरूण भीमावद ने कांग्रेस के हुकुमसिंह को 28 मतों से हराया है. दूसरे नंबर हैं धरमपुरी से कालुसिंह ठाकुर जिन्होंने पांचीलाल मेड़ा को 356 वोटों से हराया है. वहीं मांधाता नारायण पटेल ने उत्तम राजनारण सिंह ने 589 वोटों से हराया है.