MP Election 2023 Mahakaushal Voting: मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग समाप्त हो गई है.  विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जनता ने अपना फैसला सुना दिया. इस बार करीब 72.30 प्रतिशत मतदान हुआ.  अब 3 दिसंबर को पता लगेगा कि किसके हाथ सत्ता लगेगी. सबकी नजरें आने वाले नतीजों पर टिकी हुई है.  बात महाकौशल क्षेत्र की करें तो यहां सबसे ज्यादा वोटिंग सिवनी जिले में हुई. वहीं सबसे कम कटनी जिले में हुई. 2018 के चुनाव में इस क्षेत्र से भी बीजेपी पार्टी को नुकसान हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाकौशल क्षेत्र में आती हैं 38 सीटें 
महाकौशल क्षेत्र से विधानसभा की 38 सीटें आती हैं. इस क्षेत्र में जबलपुर संभाग के आठ जिले जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट शामिल हैं. 2018 में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में अधिकतर सीटें कांग्रेस के खाते में गई थीं. वहीं इस बार देखना होगा कि यहां जीत किसकी होती है.


महाकौशल में इतनी हुई वोटिंग
जबलपुर 74.24%
छिंदवाड़ा - 78.99%
कटनी - 69.03%
नरसिंहपुर - 77.44%
मंडला - 78.85%
डिंडौरी - 78.30%
 बालाघाट-80.54%
सिवनी-80.39%


भारी संख्या में मतदाता पहुंचे मतदान केंद्र
एमपी में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी.मध्यप्रदेश में तकरीबन 64 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए थे.मध्य प्रदेश में आज होगा 2533 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है. 


यह भी पढ़ें: MP Chunav Voting Presentes: विंध्य के 7 जिलों में हुई ताबड़तोड़ वोटिंग, 61.51 फीसदी मतदान; जानें हर सीट के आंकड़े


 


नई सरकार चुनने में महिला मतदाताओं की होगी बड़ी भूमिका
मध्यप्रदेश में नई सरकार चुनने में महिला मतदाताओं की बड़ी भूमिका होगी. राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या 2.71 करोड़ है. महिला मतदाताओं पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हुई हैं. अब दोनों दलों के प्रलोभन,वादों-इरादों के बीच महिलाएं निर्णय की मुहर लगाएंगी.