MP Vidhansabha Chunav: मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियां जोरों पर है. नेता एक दूसरे को घेरने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. इस बीच लाइम लाइट से गायब खरगोन दंगा चुनावी मुद्दों में कूद गया है. मध्य प्रदेश को लोगों को लुभाने के लिए कांग्रेस ने सरकार बनने पर खरगोन देंगों की जांच कराने की बात कही है. वहीं बीजेपी ने कहा है की रवि जोशी दिग्विजय से दीक्षा ली है कांग्रेस मुस्लिमो को दंगो का डर दिखा वोट बैंक की राजनीति कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने कही जांच की बात
चुनावी चरम के बीच दंगे को लेकर सियासी दंगल शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक को खरगोंन दंगे की याद आई. उन्होंने इसकी जांच की बात कही है. खरगोन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याश और वर्तमान विधायक रवि जोशी ने कहा की कांग्रेस सरकार बनते ही दंगे की जांच कराएंगे और जो बाहर घूम रहे है उनको बख्शेंगे नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा की दोषी पुलिसकर्मियों को तक नहीं छोड़ेंगे.


MP Chunav में BJP लेगी 21 देशों से मदद, ये है बड़ी ग्लोबल प्लानिंग



खरगोन दंगा
खरगोन में 10 अप्रैल, 2022 को रामनवमी के जुलूस के दौरान दंगा हुआ था. इसमें आगजनी, बलवा, पथराव, और डकैती के कई मामले सामने आए थे. दंगे के मुख्य आरोपी समीरउल्ला उर्फ भाई साहब को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. मामले में कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. इस दंगे के कारण खरगोन की जनता ने सबसे लंबे यानी 25 दिन तक कर्फ़्यू झेला था.


हल्दी के इस उपाय से दनादन भर जाएगी तिजोरी