MP Election Result 2023: चुनावी नतीजे घोषित होते ही सोशल मीडिया पर नेताओं के पोस्ट की भरमार, पढ़ें किसने क्या लिखा
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में BJP ने प्रचंड जीत हासिल की है. इस जीत के बाद को लेकर दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. एक ओर जहां जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बधाई का अंबार लग गया है. ऐसे में पढ़िए किसने क्या कहा-
MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में BJP ने राज्य की 230 में से 163 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बार कांग्रेस के खाते में सिर्फ 66 सीट आए है. BJP की इस बड़ी जीत पर केंद्रीय और प्रदेश के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आई हैं.
PM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा BJP में है. भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे. इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमें ना रुकना है, ना थकना है. हमें भारत को विजयी बनाना है. आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा- मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है.प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर भाजपा को निरंतर सेवा का अवसर देने के लिए जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. इस जीत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं.
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा-मध्य प्रदेश की जनता को नमन! मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नीतियों, भाजपा की विचारधारा को जनता का समर्थन का प्रमाण है. इस प्रचंड जीत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अपना सबकुछ पार्टी के लिए समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई. डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास की यात्रा पर अनवरत आगे ले जाती रहेगी.
कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने पोस्ट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे.सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मजबूती से वापसी करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम खम के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस हार से हताश हुए बगैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.
CM शिवराज सिंह चौहान ने MP में BJP की प्रचंड जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- इस अभूतपूर्व स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद के लिए मेरे पूरे परिवार मध्यप्रदेश की जनता का हृदय से आभार! प्रधानमंत्री नरेंद्र जी के नेतृत्व में भाजपा की जनहितकारी नीतियों और विकास कार्यों के लिए जनता ने अप्रतिम विजय का यह आशीर्वाद दिया है. लाडली बहनों का प्रेम मिला, मेरे भांजे-भांजियों, युवाओं का जोश हमारे साथ था. किसानों, गरीबों और प्रदेश के हर वर्ग ने खुशहाल मध्यप्रदेश के लिए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में हिस्सा लिया. डबल इंजन की सरकार मध्यप्रदेश को विकास के इस पथ पर अग्रसर रखेगी, आपने जो विश्वास हम पर जताया है; हम उसे टूटने नहीं देंगे.अमित शाह जी की अचूक रणनीति, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाजी का मार्गदर्शन व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के अथक परिश्रम ने विजय की इस पटकथा को पूर्ण किया. हितेंद्र शर्मा, शिव प्रकाश जी के साथ हमारे साथी कार्यकर्ता व पूरी टीम जुटी रही. भूपेंद्र यादव और अश्विनि वैष्णव जी ने जो मार्गदर्शन दिया, उससे चुनाव अभियान को सही गति व दिशा मिली और जनता के साथ ने इतिहास रच दिया.
MP PCC चीफ कमलनाथ ने प्रदेश में कांग्रेस की हार को स्वीकार करते हुए लिखा- चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है. हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले. मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं। मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की. मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है. मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही जो हम अपनी बात मध्य प्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके.
MP Congress ने लिखा- नया सबेरा है, नई उम्मीद और, नए विश्वास से आगे बढ़ेंगे. हम कांग्रेस हैं, जनता के लिए लड़े थे, अंतिम सांस तक लड़ेंगे.