MP Chunav: निमाड़ में PM मोदी ने कही 4 बड़ी बातें, समझिए कैसे हर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
MP Chunav: बड़वानी पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने चार बड़ी बातें कही.
MP Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं. पीएम मोदी ने बड़वानी जिले में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी हर जिले में अलग अंदाज में प्रचार में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर कुर्सी पाने के लिए सोने का महल बनाने का वादा करेगी, लेकिन सरकार बनने के बाद कहेंगे कि आलू से सोना निकालूंगा और फिर बनाऊंगा. पीएम मोदी ने बड़वानी में चार बड़ी बातें कही हैं, जिससे उन्होंने खास तौर पर आदिवासी वर्ग को साधने की कोशिश की है.
15 नवंबर को होगी बड़ी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा '15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के गांव जा रहा हूं, जहां से पूरे देश के आदिवासी समाज के लिए एक बड़ी शुरुआत होने वाली है. जो आदिवासी समाज के हित में होगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस जहां-जहां सरकार में रही है, वहां-वहां कुशासन ही आया है. राजस्थान को पिछले पांच सालों में आपने देखा होगा. इसलिए हमें एमपी के बचाना है.
पीएम मोदी की चार बड़ी बातें
पीएम मोदी ने कहा 'कांग्रेस ने जहां भी शासन किया है, उस राज्य को अंधेरे में ही धकेलने का काम किया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार इस अंधेरे से प्रदेश को बाहर निकालकर आई है, बीजेपी की जहां-जहां सरकारें रही वहां खुशहाली है. लेकिन कांग्रेस की जिन राज्यों में सरकार बनी वह सभी राज्य संकट में घिर गए.
ये भी पढ़ेंः MP Chunav: अमित शाह ने इन नेताओं को बताया बंटाधार, राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना
हर वादा पूरा होगा
पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जितने भी वादे किए हैं, वह सभी वादे पूरे होंगे. बीजेपी का संकल्प प्रदेश को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा. ये गरीबों को मजबूत करेगा. आप सभी लोग लिख लीजिए, जितने वाले हैं किए गए हैं, सब पूरे होंगे यह यह मोदी की गारंटी है.
कांग्रेस पर भरोसा नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा रहा है. पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस ने पूरे देश में 60 साल सरकार चलाई है, लेकिन किसकी कितना विकास हुआ यह आप सबको पता है.'
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के केवल अपनी तिजोरी ही भरना जानती है. मध्य प्रदेश में भी यह लोग अपनी तिजोरी बनने के लिए ही मध्य प्रदेश में कब्जा करना चाहते हैं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ इसका उदाहरण हैं, जहां से केवल कांग्रेस की काली कमाई निकल रही है.' बता दें कि बड़वानी में पीएम मोदी के निशाने पर केवल कांग्रेस रही. पीएम मोदी यहां परंपरागत आदिवासी अंदाज में रहे है.
ये भी पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले-मैं ज्योतिष नहीं हूं, कुर्सी की दौड़ पर कह दी बड़ी बात