MP Chunav: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले-मैं ज्योतिष नहीं हूं, कुर्सी की दौड़ पर कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1957417

MP Chunav: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले-मैं ज्योतिष नहीं हूं, कुर्सी की दौड़ पर कह दी बड़ी बात

MP Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी सबकी निगाहें हैं, क्योंकि पहली बार चुनाव में सिंधिया का भी बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

MP Chunav: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य भूमिका में हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बाद यह उनका पहला विधानसभा चुनाव है. बीजेपी ने उनके कई समर्थकों को टिकट दिया है, जबकि सिंधिया खुद स्टार प्रचारक की भूमिका में हैं, ऐसे में वह लगातार प्रदेश में धुंआधार प्रचार करने में जुटे हैं. सिंधिया ने बीजेपी की तरफ से खुद को मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

मैं कुर्सी की दौड़ में नहीं हूं 

दरअसल, सिंधिया जब से बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से ही उन्हें बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में देखा जाता रहा है. ऐसे में चुनाव के दौरान यह विषय जमकर चर्चा में आ जाता है. अब चुनाव आखिरी दौर में आ गया है, ऐसे में सिंधिया का प्रचार भी तेज हो गया है. लेकिन जब उनसे मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ना मेरे पूज्य पिताजी (माधवराव सिंधिया) कभी कुर्सी की दौड़ में रहे, ना मेरी आजी अम्मा (विजयाराजे सिंधिया) कुर्सी की दौड़ में थी ना मैं कुर्सी की दौड़ में हूं. मैं भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूं. पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी मिलती है. उसका पालन करता हूं.'

मैं ज्योतिष नहीं हूं

वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने को लेकर सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'कितनी सीट्स मिलेगी यह मुझे नहीं पत. मैं ज्योतिष नहीं हूं. लेकिन यह स्पष्ट है कि पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा ही मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी. क्योंकि हर चुनाव एक कड़ा इम्तिहान है. कोई भी चुनाव संघर्ष हीन नहीं होता है, संघर्षशील होता है. मैं हर चुनाव को संघर्षशील दृष्टिकोण से ही लड़ता हूं. एक विचारधारा के साथ हम सब संयुक्त होकर चुनाव लड़ रहे हैं. हमारा जो ट्रैक रिकॉर्ड है, हमारे जो काम है उसके आधार पर मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा. पूर्ण बहुमत के साथ हमारी सरकार बनेगी.' 

ये भी पढ़ेंः AIMIM ने कांग्रेस को दिया झटका, निमाड़ की इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

ओपिनियन पोल पर मत जाओ 

वहीं कई ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के मुद्दे पर सिंधिया ने कहा 'आप ओपिनियन पोल पर मत जाइए। कौन सा ओपिनियन पोल था जिसने कहा था कि 2019 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. 2019 में 250 की जगह 303 सीट्स आई किसी ओपिनियन पोल में नहीं कहा था. जनता की नब्ज, उनकी आंखों को देखकर और माटी को छूकर मैं अपना ओपिनियन पोल बनाता हूं.'

दिग्विजय सिंह लक्ष्मण सिंह से पूछे 

दिग्विजय सिंह के बीजेपी बंटवारे के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि वह बीजेपी को जानते ही नहीं है. अपने भाई लक्ष्मण सिंह से पूछ ले, बल्कि कांग्रेस में झूठ लूट और फुट है. मेरे साथ जितने भी विधायक आए जितने भी मंत्री आए चाहे वह जीत पाए, नहीं जीत पाए, सभी मेरे साथ है. हर व्यक्ति को हम संतुष्ट नहीं कर सकते मेरे साथ कई कार्यकर्ता आए थे उनमें से कुछ लोगों को लगा कि उन्हें टिकट नही मिलेगा वो वापस गए हैं. वह टिकट के लिए वापस गए, मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं दे रहा हूं अगर वह मुझसे कुछ नहीं पा सके तो वह उधर चले गए लेकिन मैं उनके प्रति दिल में द्वेष नहीं रखता हूं. बता दें कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रचार तेज हो गया है. 

ये भी पढ़ेंः दिग्गजों के परिजनों ने संभाली प्रचार की कमान, BJP-कांग्रेस ने गढ़ों में लगाया जोर

Trending news