MP News: 17 नवंबर को MP में नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस; जानिए क्यों हुआ छुट्टी का ऐलान
17 November Holiday In MP: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सामूहिक छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस दिन प्रदेशभर में सभी स्कूल, कॉलेज , बैंक और दफ्तर-ऑफिस बंद रहेंगे. जानिए आखिर इस दिन क्यों छुट्टी रहेगी.
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में अगले महीने चुनाव होना है. प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत वोटिंग हो सके इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के तहत 17 नवंबर को मतदान के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया है. यानी इस दिन प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे.
मतदान के लिए लिया गया फैसला
सामान्य प्रशासन विभाग ने 17 नवंबर को प्रदेश में होने वाली वोटिंग के लिए ये फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के मुताबिक, प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है.
17 नवंबर को छुट्टी
मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानभा सीटों पर एक साथ चुनाव होना है. 17 नवंबर को सभी सीटों पर वोटिंग होगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में अलग-अलग दिन वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 17 नंवबर को होगी. पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि बाकी की बची हुई सभी सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी.