MP Chunav: सपा को जिस सीट पर मिली थी जीत उसी पर हुआ खेला, नामांकन वापस लेकर प्रत्याशी अंडरग्राउंड
MP Chunav: 2018 के विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी को जिस सीट पर जीत मिली थी, उसी सीट पर इस बार सपा के साथ बड़ा खेला हो गया.
MP Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज नाम वापसी का आखिरी दिन था. कई प्रत्याशियों ने आज नाम वापस भी लिए हैं. लेकिन छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट पर आज समाजवादी पार्टी के साथ बड़ा खेल हो गया. यहां से सपा की उम्मीदवार रेखा यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, जबकि नामांकन वापसी के बाद से ही वह अंडरग्राउंड हो गई हैं और उनका फोन भी बंद आ रहा है.
बीजेपी से सपा में गई थी रेखा यादव
दरअसल, पूर्व विधायक रेखा यादव बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में गई थी. वह टिकट न मिलने के बाद से ही नाराज चल रही थी. ऐसे में सपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी भी बना दिया था. लेकिन अब उन्होंने आखिरी वक्त पर अपना नामांकन वापस ले लिया.
ये भी पढ़ेंःज्योतिरादित्य सिंधिया का 3 दिसंबर पर बड़ा दावा, 'जय-वीरू' की जोड़ी पर भी कसा तंज
रेखा के लिए सपा ने बदला था टिकट
बता दें कि रेखा यादव बिजावर विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से टिकट मांग रही थी. लेकिन बीजेपी ने सपा से चुनाव जीते राजेश शुक्ला को प्रत्याशी बनाया. ऐसे में रेखा यादव बीजेपी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में गई थी. उन्होंने अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. खास बात यह है कि रेखा यादव के लिए सपा ने टिकट भी बदल दिया था. पहले पार्टी ने बिजावर से मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन बाद में उनकी जगह रेखा को प्रत्याशी बना दिया. लेकिन उनके नाम वापसी के बाद अब इस सीट पर सपा का कोई प्रत्याशी नहीं होगा.
सपा को इसी सीट पर जीत मिली थी
मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लिए यह सीट इसलिए भी अहम मानी जा रही थी क्योंकि 2018 में पार्टी को केवल इसी सीट पर जीत मिली थी. लेकिन 2018 में जीतने वाली बिजावर सीट पर अब सपा का कोई प्रत्याशी नहीं होगा. फिलहाल रेखा यादव का मोबाइल बंद आ रहा है. ऐसे में आगे वह क्या फैसला लेंगी यह देखना भी दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ेंः नंदू भैया के बेटे का BJP से इस्तीफा, निमाड़ की इस सीट से लड़ रहे हैं निर्दलीय चुनाव