Sheopur Vidhan Sabha Chunav Result:  श्योपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बाबू जंडेल जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के दुर्गालाल विजय को हरा दिया है. बाबू जंडेल करीब 9000 से ज्यादा वोट से जीते हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी यहां कांग्रेस के बाबू जंडेल ने जीत दर्ज की थी. श्योपुर विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास काफी पुराना है, लेकिन 1990 के बाद की राजनीति पर नजर डालें तो यह सीट बीजेपी की पकड़ वाली सीट मानी जाती रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्गालाल विजय
2018 के घोषणा पत्र के मुताबिक 71 साल के दुर्गालाल विजय की संपत्ति करीब 2.93 करोड़ रुपये थी. एजुकेशन की बात करें तो दुर्गालाल ने पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है. इनकी विधायक पेंशन के अलावा इनकी आय का मुख्य स्रोत कृषि है. 2018 तक दुर्गालाल के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था. 


बाबूलाल जंडेल
वर्तमान विधायक बाबू जंडेल की उम्र 67 साल है. 2018 के घोषणा पत्र के मुताबिक इनकी संपत्ति कुल 73 लाख रुपये थी. एजुकेशन की बात करें  जंडेल सिर्फ 8वीं पास हैं. बाबूलाल पहली बार 1994 में सरपंच बने थे 1999 में जिला पंचायत सदस्य बने. 2003 से लेकर 2013 तक चुनाव लड़े, लेकिन हारे. आखिरकार 2018 में जीत मिली थी.
 
2018 के नतीजे
2018 में कांग्रेस के बाबूलाल जंडेल ने बीजेपी के दुर्गालाल विजय को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया था. बाबू जंडेल ने बीजेपी के दुर्गालाल विजय को 41,710 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया था. विधायक बनने के बाद बाबू जंडेल प्रदेश की राजनीति में चर्चा में रहते हैं. वह कभी विधानसभा सत्र के दौरान अपनी कमीज फाड़ने को लेकर चर्चा में रहे तो अपनी अनोखी मांगों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.