Sumawali Vidhan Sabha Chunav Result 2023​:  मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट पर BJP के ऐदल सिंह कंसाना 16008 वोट से जीत गए हैं. उन्होंने बसपा के कुलदीप सिकरवार को हराया. मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाहा तीसरे नंबर पर रहे. भाजपा ने एंदल सिंह कंसाना पर फिर से भरोसा जताया था. दलबदल के वक्त यह सीट उस वक्त काफी चर्चा में आई थी जब वर्तमान विधायक एंदल सिंह कंसाना कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए, लेकिन सिंधिया समर्थक नेता बीजेपी में जाने के बाद उपचुनाव हार गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है अजब सिंह कुशवाहा?


2020 उपचुनाव में जमा कराए गए घोषणा पत्र के मुताबिक, अजब सिंह कुशवाहा की कुल संपत्ति करीब 2 करोड़ रुपये थी. 52 साल के अजब सिंह 12वीं पास हैं. स्वयं का पेशा कृषि बताते हैं. 2018 में इन पर कुल 11 क्रिमिनल केस दर्ज थे. 


कौन है एंदल सिंह कंसाना?
2018 में जमा कराए गए घोषणा पत्र के मुताबिक, एंदल सिंह कंसाना की उम्र 63 साल है. कंसाना 8वीं पास हैं. खुद का व्यवसाय पशुपालन और कृषि बताते हैं. उस समय कुल संपत्ति करीब 83 लाख रुपये थी. पिछले चुनाव तक इनके ऊपर 1 क्रिमिनल केस दर्ज था.