Tikamgarh Assembly Election Result 2023: टीकमगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस और BJP के बीच जोरदार टक्कर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दोनों पार्टियों ने अपने पुराने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा. BJP की ओर से राकेश गिरी एक बार फिर मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने दोबारा यादवेंद्र सिंह बुंदेला पर भरोसा जताया. 2018 विधानसभा चुनाव में BJP प्रत्याशि राकेश गिरी ने जीत हासिल की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीकमगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 
साल 2023 विधानसभा चुनाव के लिए टीकमगढ़ सीट पर BJP ने एक बार फिर MLA राकेश गिरी को चुनावी रण में खड़ा किया है. वहीं, कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह बुंदेला को टिकट दिया है. राकेश गिरी को दूसरी बार पार्टी ने टिकट दिया है. साल 2009 में राकेश गिरी टीकमगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साथ ही 2014 में उनकी पत्नी लक्ष्मी गिरी टीकमगढ़ नगर पालिका की अध्यक्ष बनी थीं. वहीं, यादवेंद्र सिंह बुंदेला भी टिकमगढ़ सीट से पूर्व विधायक रह चुके हैं. 


टीकमगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 रिजल्ट


टीकमगढ़ जिले की टीकमगढ़ विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला (जग्गू भैय्या) ने 9118 वोट से जीत हासिल की है. उनके खाते में कुल 83397 वोट आए हैं, जबकि BJP प्रत्याशी राकेश गिरी को 74279 वोट से संतोष करना पड़ा.


टीकमगढ़ विधानसभा सीट 
टीकमगढ़ विधानसभा सीट टीकमगढ़ जिले में आती है. इस सीट पर 1990 से लेकर अब तक कुल 7 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें 5 बार BJP ने जीत हासिल की. 2013 और 2018 विधानसभा चुनाव दोनों में लगातार कांग्रेस को शिकस्त मिली. इस सीट पर अनुसूचित जाति के वोटर्स सबसे ज्यादा हैं. साथ ही ठाकुर और यादव समाज के मतदाताओं की भी बड़ी संख्या है.


ये भी पढ़ें-  IAS Veera Rana: MP को मिली दूसरी महिला मुख्य सचिव, जानें कौन हैं IAS वीरा राणा


टीकमगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
2018 विधानसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी राकेश गिरी और कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बीच मुकाबाला था. BJP प्रत्याशी राकेश गिरी ने  यादवेंद्र सिंह बुंदेला को 4175 वोट से हरा दिया था. राकेश गिरि को 66,958 वोट मिले थे, जबकि यादवेंद्र सिंह के खाते में 62,783 वोट आए थे.