IAS Veera Rana: MP को मिली दूसरी महिला मुख्य सचिव, जानें कौन हैं IAS वीरा राणा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1984842

IAS Veera Rana: MP को मिली दूसरी महिला मुख्य सचिव, जानें कौन हैं IAS वीरा राणा

IAS Veera Rana Become MP New CS: मध्य प्रदेश को नई मुख्य सचिव मिल गई हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत IAS वीरा राणा सीएस का प्रभार सौंपा गया है. वे मध्य प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव हैं.

IAS Veera Rana: MP को मिली दूसरी महिला मुख्य सचिव, जानें कौन हैं  IAS वीरा राणा

Chief Secretary of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश को दूसरी बार महिला मुख्य सचिव मिली हैं. IAS वीरा राणा को मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव स्तर की अधिकारी वीरा राणा को मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 30 नवंबर यानी गुरुवार को रिटायर हो रहे हैं.

IAS वीरा राणा को अतिरिक्त प्रभार
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत वीरा राणा,  अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल तथा कृषि उत्पादन आयुक्त, मध्यप्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है. 

इकबाल सिंह बैंस हो रहे रिटायरट
र्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. उन्हें 30 नवंबर 2022 यानी आज से ठीक एक साल पहले रिटायर होना था, लेकिन एक दिन पहले ही उन्हें 6 महीने के लिए 30 मई 2023 तक एक्सटेंशन दे दिया गया था. इसके बाद 30 मई को प्रदेश में चुनाव होने के कारण 6 महीने के लिए नवंबर 2023 तक एक्सटेंशन दिया गया था.

कौन हैं  IAS वीरा राणा
IAS वीरा राणा 1988 बैच की अधिकारी हैं. वे उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. वर्तमान में वे माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव स्तर की अधिकारी हैं. वे मध्य प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव हैं. मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बाद वे सबसे सीनियर अधिकारी हैं. मार्च, 2024 में उनका रिटायरमेंट होना है.

MP की दूसरी महिला मुख्य सचिव
IAS वीरा मध्य प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव हैं. उनसे पहले 1960 बैच की निर्मला बुच 1991-1992 में मुख्य सचिव के पद पर रहीं. राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव निर्मला बुच का निधन इसी साल जुलाई में हुआ है. कैंसर से पीड़ित निर्मला ने 9 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. निर्मला बुच ने विभिन्न पदों पर रहते हुए नारी उत्थान और विकास के लिए कई मॉडल तैयार किए और उन पर काम भी किया था. 

Trending news