MP: सिंडिकेट बैंक में चोरी की कोशिश नाकामयाब, चोरों ने जरुरी कागजों में लगाई आग
लॉकडाउन के बीच चोर सक्रिय हो गए हैं. ग्वालियर शहर के इंदरगंज इलाके में थाने से महज चंद कदम की दूरी पर सिंडिकेट बैंक में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि वो नाकाम हो गए.
ग्वालियर: लॉकडाउन के बीच चोर सक्रिय हो गए हैं. ग्वालियर शहर के इंदरगंज इलाके में थाने से महज चंद कदम की दूरी पर सिंडिकेट बैंक में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि वो नाकाम हो गए. लेकिन उन्होंने जरूरी कागजात जला दिए.
बैंक के अफसरों के मुताबिक चोर पीछे की दीवार तोड़कर बैंक में दाखिल हुए थे. चोरों ने बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने की भी कोशिश की. हालांकि जब वो चोरी की वारदात को अंजाम देने में नाकाम हो गए, तो उन्होंने बैंक को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आवश्यक दस्तावेजों में आग लगा दी.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: राजनांदगांव बना देश का 'कोरोना विजेता' जिला, टॉप 25 में दुर्ग और बिलासपुर भी शामिल
बैंक अधिकारी ने बताया कि गनीमत यह रही कि बैंक का स्टाफ जल्द ही आ गया. उन्होंने जैसे ही मेन गेट का ताला खोला तो बैंक के अंदर धुंआ उठ रहा था. बैंक के अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद आग बुझाई गई.
फिलहाल अधिकारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस अफसर CCTV फुटेज के आधार पर चोरों को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं.
WATCH LIVE TV: