रायपुर: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आए हुए ढाई साल हो गए हैं. इन ढाई वर्षों में कहां पहुंचा सरकार का गढ़बो नवा छत्तीसगढ़? चुनावी वादों पर कितनी खरी उतरी सरकार? कोरोना काल में कैसी है प्रदेश की तरक्की की रफ्तार? इन सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सरकार के दिग्गज मंत्री अपनी बात Zeempcg पर रखेंगे, जिसे आप दोपहर 12 बजे से देख सकेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल 'न्यायधानी गौरव सम्मान' के तहत प्रदेश के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी करेंगे........


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है-


12:00 PM कार्यक्रम की शुरुआत
12:10-12:50 PM पहला पैनल डिस्कशन
12:50-1:30 PM दूसरा पैनल डिस्कशन
1:30-2:10 PM  विधायकों से चर्चा
2:10-2:50 PM धरमलाल कौशिक, अरुण साव, उमेश पटेल
2:50-3:20 PM विधायकों से चर्चा
3:20-4:00 PM मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
4:00 PM मोमेंटो वितरण, कार्यक्रम का अंत


WATCH LIVE TV