CG: बघेल सरकार ने घर खरीददारों को दी बड़ी राहत, पंजीयन शुल्क में मिलेगी ये छूट
कोरोना काल में संकट से जूझ रहे मध्यम वर्गीय परिवार को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बड़ी राहत दी है.
रायपुर: कोरोना काल में संकट से जूझ रहे मध्यम वर्गीय परिवार को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने 75 लाख रूपए तक के आवासीय मकानों और फ्लैट के पंजीयन शुल्क में दो प्रतिशत की कमी अब 31 मार्च 2021 तक रखने का फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को राहत देते हुए ऐलान किया है कि अब भूमि की खरीदी बिक्री में शासकीय गाइडलाइन दरों में 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. साथ ही 75 लाख रुपये तक के आवासीय मकानों और फ्लैट पर भी 31 मार्च 2021 तक पंजीयन शुल्क में दो प्रतिशत की छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें: CG: प्रवासी मजदूरों को मई-जून माह का मिलेगा निःशुल्क चावल और चना, आदेश जारी
सीएम के निर्देश के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई है. जनता को भी पंजीयन शुल्क में छूट आज से दी जाएगी. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से जनता के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिससे बाहर निकालने के लिए सरकार उनकी मदद कर रही है.
WATCH LIVE TV: