रायपुर: कोरोना काल में संकट से जूझ रहे मध्यम वर्गीय परिवार को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने 75 लाख रूपए तक के आवासीय मकानों और फ्लैट के पंजीयन शुल्क में दो प्रतिशत की कमी अब 31 मार्च 2021 तक रखने का फैसला लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को राहत देते हुए ऐलान किया है कि अब भूमि की खरीदी बिक्री में शासकीय गाइडलाइन दरों में 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. साथ ही 75 लाख रुपये तक के आवासीय मकानों और फ्लैट पर भी 31 मार्च 2021 तक पंजीयन शुल्क में दो प्रतिशत की छूट मिलेगी.


ये भी पढ़ें: CG: प्रवासी मजदूरों को मई-जून माह का मिलेगा निःशुल्क चावल और चना, आदेश जारी


 सीएम के निर्देश के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई है. जनता को भी पंजीयन शुल्क में छूट आज से दी जाएगी. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से जनता के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिससे बाहर निकालने के लिए सरकार उनकी मदद कर रही है.


WATCH LIVE TV: