Bank Holidays 2021: अगर आप नए साल पर बैंकिंग से जुड़े किसी भी काम की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अपने जरूरी कामों को तुरंत निपटा ले. Mint की खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2021 में बैंक 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ चार रविवार भी शामिल है. बैंक गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी को बंद रहेंगे जो कि जनवरी महीने के लिए एकमात्र नेशनल हॉलिडे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दिखेगी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक, थीम रखी गई है बेहद खास


बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए साल का जश्न मनाने के लिए चेन्नई, आइजोल, गंगटोक, इंफाल और शिलांग में बैंक हॉलिडे घोषित किया है. इन जगहों के अलावा, बैंक 1 जनवरी 2021 को भारत के अन्य सभी प्रमुख शहरों में खुले रहेंगे.


यहां जनवरी 2021 में राष्ट्रीय बैंक की छुट्टियों की लिस्ट दी गई है.


1 जनवरी 2021- नए साल का दिन


2 जनवरी 2021 -नए साल का जश्न


3 जनवरी 2021- रविवार


9 जनवरी 2021- दूसरा शनिवार


10 जनवरी 2021- साप्ताहिक अवकाश (रविवार)


12 जनवरी 2021 - स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन


14 जनवरी 2021 - मकर संक्रांति / पोंगल / माघ संक्रांति


 15 जनवरी 2021 - तिरुवल्लुवर दिवस / माघ बिहू और टुसू पूजा


16 जनवरी 2021 - उझावर थिरुनल


17 जनवरी 2021- रविवार


20 जनवरी 2021 - गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस


किसान ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा `सरकार मेरे अंग बेचकर वसूल ले बकाया 88 हजार रुपए का कर्ज`


 


23 जनवरी 2021- चौथा शनिवार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन


24 जनवरी 2021- रविवार


25 जनवरी 2021-इमोइनु इरपा


26 जनवरी 2021- गणतंत्र दिवस


31 जनवरी 2021- रविवार


RBI ने नोट किया कि वर्ष 2021 के लिए, वर्ष के माध्यम से बैंक 40 दिनों से ज्यादा के लिए बंद रहेंगे. इन तारीखों में बैंक शाखाएँ बंद रहेंगी, वहीं मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग सामान्य रूप से एक्टिवेट रहेगी.