बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में सोमवार की रात मंदिर के ओटले पर सो रहे एक 40 वर्षीय व्यक्ति की सिर पर पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया. घटना की सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल अभी तक व्यक्ति के हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेरोजगार युवाओं से छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का डिजिटल माफ़ीनामा 'मैं दुखी और शर्मिंदा हूं'


सेंधवा एसडीओपी तरुणेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पिपलियाखेड़ा में देर रात सोते समय  40 वर्षीय ग्यारसिया नामक व्यक्ति की वजनी पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि व्यक्ति की हत्या क्यों की गई अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल पया है. मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


Watch Live TV-