स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं आप सब को यही विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राज्य सरकार रोजगार के लिए सभी प्रयास कर रही है.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने राज्य में बेरोजगारी को लेकर दु:ख व्यक्त किया है. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी बेरोजगार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों सहित अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दु:खी और शर्मिंदा हूं. लेकिन जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपसे किया गया है. उसे पूरा करने के लिए मैं अटल हूं.
सभी बेरोज़गार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूँ। जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं।
यही विश्वास दिला रहा हूँ कि सरकार प्रयास कर रही है। हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 30, 2020
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं आप सब को यही विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राज्य सरकार रोजगार के लिए सभी प्रयास कर रही है. हम आपके साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से राज्य में कई भर्तियां रुकी हुई हैं. इसको लेकर युवा काफी परेशान हैं.
MP: मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर इस अंदाज में कसा तंज
गौरतलब है कि बीते सोमवार को सीएम हाउस के सामने धमतरी के एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर खुदकुशी की कोशिश की थी. इस घटना के बाद से विपक्ष बघेल सरकार पर हमलावर है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री के इस ट्वीट के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
Watch Live TV-