नई दिल्ली: हिंदू धर्म में तुलसी के महत्वों को नकारा नहीं जा सकता है. तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है तो उसकी पत्तियों से चाय और काढ़ा भी बनाया जाता है. शास्त्रों में तुलसी के कई महत्व बताए गए हैं. सेहत के लिए भी तुलसी का सेवन काफी फायदेमंद माना गया है. इसमें ऐसे कई गुण पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को फायदा पहुंचाते हैं. सर्दी, जुकाम, फ्लू आदि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए तुलसी काफी मददगार साबित होती है. कई लोग तुलसी की माला भी धारण करते हैं. इस माला को धारण करने के कई फायदे होते हैं. जानिए तुलसी की माला पहनने के खास फायदे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: निधन से पहले देशभक्ति गीत गा रहे थे मसाला किंग महाशय धर्मपाल, देखें वायरल VIDEO


तुलसी की माला पहनने के फायदे


  1. गले में तुलसी की माला पहनने से मन और आत्मा, दोनों में शुद्धता आती है. 

  2. इसे धारण करने से मनुष्य की आध्यात्मिक उन्नति होती है, जिससे वह स्वयं को ईश्वर के करीब महसूस करता है. 

  3. तुलसी की माला पहनने से मान-प्रतिष्ठा और सौभाग्य प्राप्त होता है. 

  4. इसे पहनने से मन में सकारात्मकता का विकास होता है.

  5. तुलसी की माला पहनने से मानसिक शांति प्राप्त होती है. 

  6. यह माला धारण करने से दिमाग और शरीर आपस में जुड़ा रहता है. 

  7. इससे हमारे शरीर के कुछ महत्वपूर्ण एक्यूप्रेशर पॉइंटस पर दबाव बनता है, जिससे मानसिक तनाव को दूर करने में सहायता मिलती है.


सेहत के लिए भी गुणकारी


  1. तुलसी की माला धारण करने से शरीर में विद्युत शक्ति का प्रवाह बेहतर होता है.

  2. तुलसी माला धारण करने से हमारे शरीर का रक्त संचार अच्छा होता है. 

  3. शास्त्रीय मान्यता के अनुसार, भगवान विष्णु को तुलसी अत्यधिक प्रिय है.

  4. तुलसी के पत्तों के बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है. 

  5. भगवान विष्णु का प्रसाद बिना तुलसी दल के पूर्ण नहीं होता है.


एक तरह से वरदान है तुलसी
इसके साथ ही तुलसी को सेहत के लिए भी वरदान माना गया है. तुलसी में कई बीमारियों से लड़ने के गुण पाए जाते हैं. इस कारण आयुर्वेद विज्ञान ने भी तुलसी को मनुष्य के जीवन के लिए वरदान माना है. 


ये भी पढ़ें: अगर आप भी हैं अस्थमा के मरीज, तो सर्दियों में इन बातों का रखें ख्याल


ये भी पढ़ें: सर्दियों में जरूर खाएं अदरक, यहां जानिए 10 चमत्कारी फायदे


MP WATCH LIVE TV