सर्दियों में जरूर खाएं अदरक, यहां जानिए 10 चमत्कारी फायदे
Advertisement

सर्दियों में जरूर खाएं अदरक, यहां जानिए 10 चमत्कारी फायदे

अदरक की तासीर गर्म होती है और इसीलिए ठंड के मौसम में अदरक का इस्तेमाल खूब किया जाता है. अदरक में कई सारे फायदे हैं, जो आपको फिट रखने में काफी मददगार होता है. इस खबरे में अदरक के दस फायदे जानिए...

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: सर्दियों के मौसम में अक्सर खांसी होने लगती है. ऐसे में आपको अदरक का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि अदरक की तासिर गर्म होने के कारण ये आपको सर्दियों में आराम पहुंचाता है. अदरक को आप कई बीमारियों के लिए प्रयोग कर सकते हैं. चलिए हम आपको अदरक खाने के फायदे बताते हैं.

ये भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए 'रामबाण' है नींबू, यदि इस तरह खाएंगे तो कभी दिल 'खट्टा' नहीं होगा

अदरक खाने के 10 फायदे

  1. सदियों से अदरक को सर्दी-खांसी ठीक करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है. इसके साइंटिफिक सबूत भी हैं कि ये कफ और गले को आराम पहुंचाता है. 
  2. अदरक में कोलेस्ट्रोल नहीं होता है और इसे अपने खाने में शामिल करने से हार्ट प्रॉब्लम से बचा जा सकता है. 
  3. अदरक बुरे कोलेस्ट्रोल को कम करने में मददगार है.
  4. अदरक खाने से फैट बर्निंग प्रोसेस भी तेज होती है. यानि मोटापा जल्द कम होता है.
  5. अदरक में पाया जाने वाला तत्व मसल्स मजबूत बनाता है.
  6. अदरक कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है और यह कमजोरी दूर करने में फायदेमंद है.
  7. अदरक इंफेक्शंस से लड़ने में भी मददगार है.
  8. खाने में अदरक शामिल करने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रखा जा सकता है.
  9. अदरक में डाइजेस्टिव एंजाइम्स होते हैं, जिससे एसिडिटी के वक्त इसे खाने पर बहुत राहत मिलती है.
  10. अदरक से त्वचा के रोगों में भी राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें:  संक्रमण से मुक्त रहना है, तो आपकी रसोई में ही है इलाज

WATCH LIVE TV

Trending news