अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: बेटे ने मां के प्रेमी के साथ मिलकर की थी मां और भांजी की हत्या
आपको बता दें कि बीते 15 मार्च को मुलताई के कामथ इलाके में एक मकान में 45 साल की जसवंती और उसकी 11 वर्षीय नातिन की सिर कुचली लाश बरामद की गई थी. इस दोहरे हत्याकांड को पुलिस ने सॉल्व कर दिया है.
बैतूल: दस दिन पहले बैतूल के मुलताई में एक महिला और उसकी 11 वर्षीय नातिन के दोहरे हत्याकांड को पुलिस ने सॉल्व कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने महिला के बेटे, उसके प्रेमी और समधी को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह मृतिका के बेटे की बेरोजगारी, प्रेमी का उससे तंग होना सामने आया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल औजार और गहने बरामद किए हैं, जो घटना को लूट की शक्ल देने के लिए चुराए गए थे. एसपी सिमाला प्रसाद ने बुधवार को मीडिया के सामने इस मामले का खुलासा किया.
किसानों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से होगी चना, मसूर, सरसों की MSP पर खरीदी
आपको बता दें कि बीते 15 मार्च को मुलताई के कामथ इलाके में एक मकान में 45 साल की जसवंती और उसकी 11 वर्षीय नातिन की सिर कुचली लाश बरामद की गई थी. मृतिका के बेटे रवि पवार ने पुलिस को उसकी मां की हत्या हो जाने की जानकारी दी थी. बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर कर जांच के लिए 3 थाना क्षेत्रों के टीआई की टीम बनाई. इस मामले में पुलिस को मृतिका के बेटे और उसके प्रेमी पर शक था. पुलिस ने जब आरोपियों के कॉल डिटेल खंगालना शुरू किया तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया.
महिला टीचर करती थी नाबालिग छात्र का शारीरिक शोषण, उसने तंग आकर लगा ली फांसी
मृतिका के करीबी मदन की आखिरी फोन कॉल और उसकी लोकेशन इस अंधे कत्ल को सुलझाने में अहम कड़ी साबित हुई. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड का एक-एक सिरा खुलकर सामने आ गया. एसपी के मुताबिक मृतिका जसवंती विधवा महिला थी. जो अपने बेटे रवि और 11 साल की नातिन के साथ रहती थी. लोगों के यहां खाना बनाने का काम करने वाली जसवंती के शराब दुकान में काम करने वाले मदन से करीबी संबंध बन गए थे. वह मदन पर शादी करने का दबाव बनाने लगी थी.
भोपाल में 'संडे लॉकडाउन' पर नहीं मिली शराब तो 3 भाइयों ने पिया सैनिटाइजर, तीनों की मौत
इसी बीच उसने चार महीने से बेरोजगार अपने बेटे रवि, बहु और उसकी ढाई महीने की बेटी को घर से निकाल दिया. बेरोजगार रवि को अपनी मां की यह हरकत बेहद नागवार गुजरी. उसने अपने मामा ससुर दिलीप पाटिल को पूरी कहानी सुनाई. रवि ने जसवंती के प्रेमी मदन सेन को भी अपने साथ मिला लिया और 14-15 मार्च की रात घर में घुसकर हथौड़ी और मूसल से सिर कुचलकर मां और भांजी की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में रवि पवार (25), दिलीप पाटील (30) और मदन सेन (37) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
WATCH LIVE TV