भिलाई: आपने जमीन पर अवैध कब्जे के लिए इंसानों को प्रशासन से नोटिस मिलते तो सुना होगा, लेकिन पेड़ को नोटिस मिलते हुए नहीं. लेकिन ऐसा एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहां अवैध कब्जे के लिए एक पीपल के पेड़ को लिए नोटिस मिला है. मामला भिलाई का है. यहां के नगर निगम ने एक 30 साल पुराने पीपल के पेड़ को नोटिस जारी किया है. बकायद पेड़ के तने पर नोटिस चस्पा किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भालू ने लोगों को दिया ऐसा रिएक्शन, आपकी भी छूट जाएगी हंसी, देखें Video


नोटिस में लिखा है, ''यह चबूतरा अवैध है. यदि 8 तारीख तक कब्जा नहीं हटाया गया तो नगर निगम की ओर से तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी.'' अब पीपल का पेड़ भिलाई नगर निगम के आदेश का पालन कैसे करेगा, अवैध चबूतरा कैसे हटाएगा यह तो अधिकारी ही बताएंगे. नगर निगम की इस करतूत का स्थानीय लोग विरोध भी करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि पीपल के पेड़ के नीचे बना चबूतरा वे नहीं तोड़ने देंगे. हुडको वासियों ने इस पेड़ व चबूतरे को बचाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है.



धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे दिलजीत दोसांझ, मोदी सरकार से की ये मांग, देखें VIDEO


इससे पहले भी भिलाई नगर निगम के अधिकारियों ने हुडको के उस स्थान को खाली कराने की कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण निगम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. लोगों के बीच इस बात का मजाक भी बन रहा है कि एक पेड़ को क्या सोच समझकर नोटिस जारी किया गया है? आखिर पेड़ कैसे निगम के आदेश का पालन करेगा. स्थानीय निवासियों को 8 दिसम्बर का इंतजार है कि भिलाई नगर निगम की ओर से इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है.


WATCH LIVE TV