भोपाल: वाहन चोर के संपर्क में आए ऐशबाग थाने के चार पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है. वहीं, सक्रमित पुलिसकर्मी एसआई, एएसआई, हवलदार और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरंटीन कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP: कृषि मंत्री कमल पटेल और प्रदेश अध्यक्ष की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना नेगिटिव


जिला प्रशासन के मुताबिक ऐशबाग से बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए एक चोर की रिपोर्ट 24 जुलाई को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद चोर के संपर्क में आने वाले 17 पुलिसकर्मियों के सैंम्पल्स कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया था. इनमें 13 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट जांच में नेगिटिव मिली है.


Watch Live TV-