MP: कृषि मंत्री कमल पटेल और प्रदेश अध्यक्ष की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना नेगेटिव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh719043

MP: कृषि मंत्री कमल पटेल और प्रदेश अध्यक्ष की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना नेगेटिव

खबर के मुताबिक कृषि मंत्री मंत्री कमल पटेल के ओएसडी और स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के पीए की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

MP: कृषि मंत्री कमल पटेल और प्रदेश अध्यक्ष की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना नेगेटिव

भोपाल: मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह, कृषि मंत्री कमल पटेल और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना नेगेटिव आई है. वहीं, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के स्टाफ में पदस्थ 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए एहतियात के तौर पर संपर्क में अन्य कर्मचारियों को क्वॉरंटीन कर दिया गया है.

CG: पूर्व CM अजीत जोगी के मोबाइल नंबर को बनाया जाएगा हेल्पलाइन नंबर

खबर के मुताबिक कृषि मंत्री कमल पटेल के ओएसडी और स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के पीए की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इन सभी लोगों की कोविड-19 जांच सीएम शिवराज सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कराई गई थी.

कोरोना की वजह से सरकारी कर्मचारियों पर गिरी एक और गाज, इस साल नहीं मिलेगा इन्क्रीमेंट

आपको बता दें कि बीते शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी. इस समय सीएम का इलाज चिरायु अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल वे स्वस्थ्य हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

Watch Live TV-

Trending news