भोपाल: भोपाल की रहने वाली महिला खिलाड़ी की हरयाणा के रोहतक में गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. दो दिन पहले महिला का शव एक नहर के पास पड़ा मिला था. कहा जा रहा है कि हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश भी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसकी जेब से निकली पार्किंग स्लिप और होटल के बिल से शव की शिनाख्त हो पायी. महिला वेट लिफ्टिंग की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी.हत्याकांड के बाद रोहतक पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया. शव का पोस्टमार्टम करवा कर रोहतक में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया. 


ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में एक और ''अमानवीयता" अस्पताल के गार्ड ने महिला को घसीटते हुए बाहर फेंका


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला लगभग 7 साल से अपने परिवार से अलग रह रही थी. वह किसी के भी संपर्क में नहीं थी. मौजूदा वक्त में वह भोपाल के एक स्कूल में पीटीआई  के पद पर तैनात थी. वह रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में भी प्रैक्टिस करती थी और दो दिन पहले ही रोहतक आई थी. बताया जा रहा है कि वह रोहतक के किसी व्यक्ति के साथ रिलेशन में थी और यहां आती रहती थी.


ये भी पढ़ें-सेल्फी लेते समय 50 फीट गहरे कुएं में जा गिरी लड़की, VIDEO में देखिए कैसे निकली बाहर


पुलिस का कहना है कि महिला ने ढाई साल पहले रोहतक के एक वेटलिफ्टिंग कोच पर रेप के मामले में केस भी दर्ज करवाया था. जिसके मुताबिक कोच ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसे नाले में फेंकने की कोशिश की थी.


उसने शिकायत में कहा था कि वह 2015 में जबलपुर में एक प्रतियोगिता के दौरान उस कोच से मिली थी. जहां दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और बात शुरू हुई. कुछ महीनों बाद कोच ने नौकरी दिलाने और विवाह करने का वादा कर उसे रोहतक बुलाया और उससे दुष्कर्म किया. उसकी शिकायत के बाद कोच को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया था.


पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. महिला का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है, लेकिन उसकी कॉल डिटेल निकाली गई है. जिन आखिरी नंबरों पर बात हुई है वे पुलिस के शक के दायरे में हैं. वो नंबर किसके हैं इसकी जांच की जा रही है. 


आपको बता दें कि रोहतक में हत्याओं के सिलसिला लगातार जारी है.पांच खिलाड़ी और कोच के बाद अब इस महिला खिलाड़ी की हत्या हुई है.12 फरवरी को 5 खिलाड़ी व एक बच्चे की हत्या के बाद एक युवक और अब इस महिला खिलाड़ी की हत्या हो चुकी है. महज दस दिनों में 8 हत्याएं पुलिस प्रसाशन पर बड़े सवाल खड़े कर रही है.


Watch LIVE TV-