भोपाल: देश में आए संकट के बीच डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसवाले कोरोना वारियर्स बनकर अपना अहम योगदान दे रहे हैं. भोपाल पुलिस की दो महिला आरक्षक आरती डाखरे और पूनम नरवरे भी दोहरी भूमिका निभा रही है. ये पहले अपनी ड्यूटी करती हैं, उसके बाद अपनी सैलरी के पैसों से जरुरतमंद लोगों के लिए मास्क बनाकर नि:शुल्क बांटती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरती डाखरे और पूनम नरवरे भोपाल के पुलिस कंट्रोल रूम की साइबर शाखा में पदस्थ हैं. ये लोगों को नि:शुल्क मास्क देने से पहले सैनिटाइजर से उनके हाथ धुलवाती हैं उसके बाद मास्क देकर उसे चेहरे पर लगाने का तरीका बताती हैं. साथ में एक बिस्किट का पैकेट भी देती हैं.


CM शिवराज चौहान का अफसरों को निर्देश, COVID-19 से लड़ाई में लागू करें IITT रणनीति


महिला आरक्षक देश सेवा में अपनी सैलरी के पैसों से ही मास्क सिलती हैं. अब तक दोनों अपनी सैलरी से करीब 15 हजार रुपए खर्च कर चुकी हैं. उन्होंने पुलिस विभाग में भी मास्क बनाकर दिए हैं. आरती डाखरे और पूनम नरवरे ने बताया कि संकट के इस समय हमे अपना योगदान देना चाहिए हमें मास्क बनाना आता है इसलिए हमने यह कार्य शुरू किया है. आरती डाखरे और पूनम नरवरे की तारीफ अब पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी कर रहे हैं.