CM शिवराज चौहान का अफसरों को निर्देश, COVID-19 से लड़ाई में लागू करें IITT रणनीति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh667004

CM शिवराज चौहान का अफसरों को निर्देश, COVID-19 से लड़ाई में लागू करें IITT रणनीति

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में IITT (आईडेंटिफिकेशन, आइसोलशन, टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट) की रणनीति लागू करने का निर्देश दिया है. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं बचाव, उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को IITT (आईडेंटिफिकेशन, आइसोलशन, टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट) की रणनीति लागू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैले नहीं, इसके लिए संक्रमित क्षेत्रों से कोई अंदर बाहर ना आ-जा सके, प्रत्येक मरीज ठीक हो जाए, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएं. 

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि 14 अप्रैल के बाद प्रदेश में भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सीमित आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की जाएंगी. जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण नहीं है, वहां मनरेगा के कार्य भी प्रारंभ किए जाएंगे. इसके अलावा, तेंदूपत्ता संग्रहण, महुआ तथा अन्य वनोपज संग्रहण का कार्य वनोपज समितियों के माध्यम से किया जाएगा.

छत्तीसगढ़: लॉकडाउन का उल्लंघन करने और विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने वाले 38 लोगों पर केस दर्ज

सीएम ने कहा कि स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मास्क बनाने आदि की गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी. समूहों की महिलाओं को नरेगा योजना में आर्थिक मदद के लिए भारत सरकार से आग्रह किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की बिल्कुल कमी नहीं होनी चाहिए. कहीं भी सप्लाई चेन टूटे नहीं. हॉटस्पॉट क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे वहां सभी आवश्यक वस्तुएं पहुंचे. 

सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदु

1. मध्य प्रदेश में अभी तक कुल 8250 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिनमें से 6867 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव, 564 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा 2931 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

2. मध्य प्रदेश में 11 अप्रैल को 1158 सैंपल्स लिए गए थे. 12 अप्रैल को 1067 की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव एवं 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना से प्रदेश के 22 जिले प्रभावित हैं और 42 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.

3. इंदौर जिले में 310 मरीज, भोपाल 142, उज्जैन 14, जबलपुर 09, ग्वालियर 02, शिवपुरी 02, खरगौन 14, मुरैना 13, छिंदवाड़ा 02, बड़वानी 14, विदिशा 13, बैतूल 01, होशंगाबाद 10, श्योपुर 02, रायसेन 01, देवास 03, धार 01, खंडवा 06, सागर 01, शाजापुर 01, मंदसौर 01 तथा रतलाम में 01 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

सतना केंद्रीय जेल में पुलिसवालों पर हमले के 2 आरोपियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

4. प्रदेश में कोरोना सैंपल कलेक्शन निरंतर बढ़ रहा है. प्रदेश में 55 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं. कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए प्रदेश में अभी 7 लैब कार्य कर रहे हैं और 14 लैब शीघ्र ही चालू हो जाएंगे. 20 और लैब्स बनेंगे. इस प्रकार प्रदेश में कुल 34 कोरोना टेस्टिंग लैब हो जाएंगे.

5. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक कुल 4 लाख 68 हजार 482 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है. इनमें प्रदेश के बाहर से आए मजदूर भी शामिल हैं. प्रदेश में विभिन्न राज्यों के 18174 मजदूर रह रहे हैं. सभी मजदूरों के लिए खाद्यान्न एवं भोजन आदि की व्यवस्था कराई गई है. साथ ही उन्हें आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक तथा यूनानी दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news