MP: महिला ने नर्स पर लगाया डिलीवरी के दौरान VIDEO बनाने का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत
घटना एक अगस्त की है. महिला ने बताया कि वीडियो बनाने के बाद नर्स ने किसी से फोन पर बोला कि मैंने वीडियो बनाकर भेज दिया है. महिला के मुताबिक जब उसकी डिलीवरी हुई, तो उसे अटेंड करने के लिए कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं था.
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने फंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स पर डिलीवरी के दौरान उसका वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि प्रसव के दौरान वह दर्द से कराह रही थी और नर्स वीडियो बना रही थी. महिला के मुताबिक उसने नर्स को वीडियो शूट करने से मना किया, लेकिन उसने बात नहीं सुनी.
MP में वापसी के लिए कांग्रेस लड़ा सकती है दिग्गजों को चुनाव, BJP से उमा का नाम आगे
घटना एक अगस्त की है. महिला ने बताया कि वीडियो बनाने के बाद नर्स ने किसी से फोन पर बोला कि मैंने वीडियो बनाकर भेज दिया है. महिला के मुताबिक जब उसकी डिलीवरी हुई, तो उसे अटेंड करने के लिए कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं था. एक दूसरी नर्स ने जब प्रसव के दौरान महिला का वीडियो बनाने का विरोध किया तो दूसरी नर्स उससे झगड़ने लगी.
ग्वालियर: रोक के बावजूद रेत उत्खनन पर पूर्व मंत्री का हमला, BJP पर लगाया ये गंभीर आरोप
महिला ने इस मामले में खजूरी थाने में आरोपी नर्स के खिलाफ शिकायती दर्ज कराई थी. महिला का आरोप है कि उसने एक हफ्ते पहले शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने मामले में अब तक न कोई जांच की है और न ही आरोपी नर्स के खिलाफ कोई एक्शन लिया है. महिला का कहना है कि पुलिस इस मामले में गंभीर नहीं है. अब उसने भोपाल कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.
WATCH LIVE TV