देख रहो हो विनोद...! 5वें सबसे अमीर CM निकले मोहन यादव, `तिजोरी` पर सिंघार का तंज
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव देश के 5वें सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. यह खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में हुआ है. अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निशाना साधा है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. यह जानकारी चुनावी और नेताओं की संपत्ति के आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट के हवाले से प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने मोहन यावद पर निशाना साधा है. उन्होंने X पर लिखा- पूरा प्रदेश गर्त में जा रहा है और विकास हो रहा है तो सिर्फ ‘मुख्यमंत्री’ की तिजोरी का!
रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू हैं. दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू हैं. तीसरे नंबर पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, चौथे नंबर पर नागालैंड के सीएम नेफियू रियो और पांचवे नंबर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की कुल संपत्ति करीब 42 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट में सभी 28 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया था.
2013 में पहली पार विधायक बने थे मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव का सियासी सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ. यादव पहली बार 2013 में उज्जैन दक्षिण सीट से विधानसभा चुनाव जीते. इसके बाद साल 2018 में एक बार फिर विधायक चुने गए. 2020 में मोहन यादव को सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया था. मोहन यादव 2023 में तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीते थे.
काफी पढ़े लिखे हैं मोहन यादव
25 मार्च 1965 को उज्जैन में मोहन यादव का जन्म हुआ था. उनके पिता का नाम पूनमचंद यादव था, जिनका निधन 2024 में हुआ. सीएम यादव की पत्नी का नाम सीमा यादव है. उनके दो बेटे और एक बेटी है. मोहन यादव काफी पढ़े लिखे भी हैं, उनके पास बीएससी, एलएलबी, एमए, एमबीए और पीएचडी समेत कई शैक्षणिक डिग्रियां हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!