खेल अधिकारी के बेटे ने शूटिंग अकादमी में खुद को मारी गोली, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
MP News: भोपाल की एक शूटिंग अकादमी में खेल अधिकारी के बेटे ने खुद को गोली मार ली. वह पिछले दो साल से इसी अकादमी में ट्रेनिंग कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित एक शूटिंग अकादमी में दुखद घटना घटी है. रविवार शाम को एक खिलाड़ी ने अपनी ट्रेनिंग गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि मृतक के पिता अशोक नगर के जिला खेल अधिकारी हैं और युवक पिछले दो साल से इसी अकादमी में ट्रेनिंग कर रहा था. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: ओह भाई! हाईवे पर कमर लचकाकर ये क्या कर गई लड़की, यूजर्स ने बोले- टोल लगाओ, दुर्घटना हो सकती है...
शूटिंग अकादमी में खुद को मारी गोली
दरअसल, अशोक नगर निवासी खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी ने रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग शॉट गन से खुद को गोली मार ली. वह पिछले 2 साल से अकादमी में प्रैक्टिस कर रहा था. फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है. क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद के शीत सत्र में हंगामे पर कांग्रेस पर साधा निशाना
सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा
शूटिंग अकादमी में हुए सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीनियर ने यथार्थ रघुवंशी पर पैसे चोरी करने का आरोप लगाया था. इससे दुखी होकर यथार्थ ने यह कदम उठाया. मौत को गले लगाने से पहले यथार्थ ने अपने पिता से बातचीत की थी. चैट में आत्महत्या करने की बात सामने आई है. पुलिस ने यथार्थ का फोन जब्त कर लिया है. सीनियर ने यथार्थ पर 40 हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगाया था.अपने परिजन से बात करते हुए बोल रहा था मैं आत्महत्या कर लूंगा. मैंने कोई चोरी नहीं की है. पिता के अशोक नगर से भोपाल पहुंचने से पहले ही यथार्थ ने खुद को गोली मार ली थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!