madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पैथोलॉली सेंटर के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा हुआ मिला. सोनोग्राफी करवाने आई महिला ने सिलिंग में छिपा हुआ कैमरा मिला है. कैमरा देखने पर इसका विरोध किया, तो स्टाफ ने बदसलूकी की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने लैब पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, कर्मचारी के मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं.


क्या है मामला


मिड सेंटर पैथोलॉजी में सोनोग्राफी में लंबे समय से चेंजिंग रूम में कैमरा लगा हुआ था. जहां सोनोग्राफी करवाने आई महिलाओं को चोरी छिपे वीडियो बनाया जाता है. महिलाएं इस बात से अनजान थी. दरअसल सोनोग्राफी कराने से पहले महिलाओं को कपड़े बदलने होते हैं, कपड़े बदलने के लिए उन्हें चेंजिंग रूम में भेजा जाता था. यहां चेंजिंग रूम में मोबाइल कैमरा छुपा हुआ था. गुरुवार में एक महिला पैथोलॉजी सेंटर पहुंची तो कपड़े बदलने के लिए वह चेंजिंग रूम में गई. इस दौरान उसकी नजर फॉल सीलिंग पर छुपे मोबाइल कैमरे पर पड़ी. महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी. 


कई महिलाओं के बनाए वीडियो


फॉल सीलिंग पर छुपे मोबाइल की जब पड़ताल की गई तो पता चला की उस महिला समेत कई महिलाओं के कपड़े बदलते समय वीडियो रिकॉर्ड की गई है. इसका पता चलते ही महिला का पति जब स्टाफ के पास पूछताछ करने गया तो लेकिन स्टाफ उनसे हाथापाई करने लग गया. हाथापाई होने से लोगों की वहां भीड़ एकत्रित हो गई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. 


मामले की जांच शुरू


पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए और पीड़िता की मांग पर  मिड सेंटर पैथोलॉजी को सील कर दिया गया . जिसके मोबाइल से रिकॉर्डिंग हुआ करती थी उस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी  मिड सेंटर पैथोलॉजी में पिछले तीन महीने से काम कर रहा था. पैथोलॉजी के कितने लोग और  इसमें शामिल इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भी भेजा जाएगा ताकि अन्य और महिलाओं के वीडियो से जुड़े राज खुल सके.