MP News: मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित लाड़ली बहना योजना से 1.63 लाख महिलाओं के नाम काटने पर कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. एक दिन पहले ही X पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर लीडर कमलनाथ ने सरकार को टारगेट किया था. कहा कि लाड़ली बहनों से डॉक्टर मोहन यादव सरकार की धोखाधड़ी जारी है. ऐसा लगता है जैसे भाजपा लाड़ली बहना योजना समाप्त करना चाहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमलनाथ के इस बयान पर सीएम मोहन यादव ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बहनों को हम ही देंगे. कांग्रेस ने कभी देने का काम नहीं किया है. इंडिया अलायंस को समाप्त करने के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले कि हमने तो पहले ही कहा है कि वह फुटी नाव है हमेशा डूबती रहेगी.


क्या बोले थे कमलनाथ
कमलनाथ ने X पर लिखा था- मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों से डॉक्टर मोहन यादव सरकार की धोखाधड़ी जारी है. ऐसा लगता है जैसे भाजपा लाड़ली बहना योजना समाप्त करना चाहती है. चुनाव से पहले जो भाजपा लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपया प्रतिमाह देने का वादा कर रही थी, वही भाजपा अब सम्मान राशि बढ़ाने की जगह लगातार लाड़ली बहनों की संख्या घटाने में लगी है.


धीरे-धीरे योजना समाप्त करना चाहती सरकार: कमलनाथ
पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में 1.63 लाख लाड़ली बहनें इस योजना से बाहर कर दी गई है. दावा ये किया जा रहा है कि जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है, उन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि जिन महिलाओं की उम्र योजना में शामिल होने के लिए पात्र बन गई है उनका नया पंजीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है. दरअसल, सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार षड्यंत्र रचकर महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से बाहर कर रही है और धीरे धीरे इस योजना को समाप्त कर देना चाहती है.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!