भोपालः CM Shivraj Singh Chouhan Rakhi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन की बधाइयां दीं. इस अवसर पर उन्होंने भोपाल स्थित अपने निवास स्थान पर राखी बंधवाई. उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह और बेटे के साथ पौधारोपण भी किया. उन्होंने प्रदेश भर की बहनों के स्वस्थ रहने की कामना की. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी और बेटे के साथ किया पौधारोपण
CM शिवराज को कनक, शैली और कल्पना नामक बहनों ने राखी बांधी. इस दौरान उन्होंने पत्नी साधना सिंह और बेटे के साथ पौधारोपण भी किया. CM ने कहा, बहनें स्वस्थ रहें, सशक्त बने यहीं कामना है. बहनों के बिना, महिलाओं के बिना देश प्रदेश सशक्त नहीं बन सकता. उन्होंने बहनों से अपील की कि अगर उनके भाइयों ने टीका नहीं लगवाया तो इस रक्षाबंधन वे अपने भाइयों से टीका लगवाने का वचन लें. 


यह भी पढ़ेंः- MP के इस शहर में है पुरातत्व संग्रहालय, जहां पानी में तैरती 19वीं सदी में बनी पत्थर की नाव


वैक्सीनेशन को लेकर कही ये बात
सेकंड डोज को लेकर चिंता जाहिर करते हुए CM शिवराज ने कहा, राज्य के 60 फीसदी लोगों को पहला डोज लग गया. लेकिन केवल 12 फीसदी लोगों को ही सेकंड डोज लगा है. उन्होंने कहा कि अगर समय पर दूसरा डोज नहीं लगवाया गया तो पहले डोज का असर भी नहीं होगा. लापरवाही भारी पड़ सकती है, अगर समयावधि पूरी होने पर भी सेकंड डोज नहीं लगवाया है तो जल्द से जल्द डोज लगवाएं. 


सीएम ने कहा कि 25-26 अगस्त को एक बार फिर टीकाकरण का महाभियान लगाया जाएगा. इस दौरान सेकंड डोज लगाने पर फोकस किया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः- बाढ़ से बच्चों का भविष्य बर्बाद! भिंड के 76 स्कूलों में रखे Documents डूबे, कइयों की बह गईं मार्कशीट


WATCH LIVE TV