Fake Policemen Arrested In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में असली पुलिस वालों ने एक नकली पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. नकली पुलिस वाले की उस वक्त पोल खुल गई जब एक व्यक्ति से जबरन पैसे ठगने की कोशिश कर रहा था और उसे अपनी वर्दी का रौब दिखाकर धमका रहा था. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पहुंची और उसे दबोच लिया. पकड़े जाने पर भी आरोपी आनंद सेन पुलिस वालों को ही अकड़ दिखाकर रौब झाड़ रहा था. पुलिस कर्मियों ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने गिड़गिड़ाते हुए मान लिया कि मैं नकली पुलिस वाला हूं, उसने अपना जुर्म कबूल किया और सरेंडर कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नकली वर्दी का रौब झाड़कर पैसे मांगता था 
आजकल लोग पैसे कमाने के लिए क्या कुछ नहीं करते, कोई ठगी करता या चोरी और तौ और नकली पुलिस बनकर लोगों से पैसे वसूलता है. यही काम आरोपी आनंद सेन ने अपनाया और वे असली पुलिस की वर्दी पहनकर पूरे क्षेत्र में घूमता रहता था, वे चुपके से कभी किसी भी थाने के बाहर तो कभी पुलिस की गाड़ी के पास फोटो खिंचवाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था, जब भी मौका मिलता तो किसी व्यक्ति को अपना निशाना बनाकर उनपर रौब झाड़कर उनसे वसूली करता. पुलिस को अपने एक मुखबिर से इसकी सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.  


आरोपी के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज थी 
पुलिस के मुताबिक आरोपी आनंद की छतरपुर में भी नकली पुलिस कर्मी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया. बता दें कि आरोपी के पास कई तरह की वर्दी मिली है. जानकरी के अनुसार आरोपी अशोका गार्डन क्षेत्र का रहने वाला है. 


एमपी के सीधी जिले से भी एसा मामला सामने आया था
2 दिन पहले एमपी के सीधी जिले से भी ठगी व नकली पुलिस कर्मी के गिर्फतार होने का मामला सामने आया था. दरअसल एक महिला ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर एक गरीब महिला से 70 हजार रुपये वसूल लिए थे. उस नकली पुलिस कर्मी महिला ने पीड़िता को थाने में सफाई कर्मचारी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था और उसके पास से पुलिस की वर्दी और दूसरी चीजें बरामद हुई थी. 


महिला ने 70 हज़ार रुपए ठगे थे 
यह मामला 8 जुलाई शहर के गांधी चौक का है. दरअसल आरोपी महिला का नाम अनारकली उर्फ रेखा साकेत था और वो खुदको जमोड़ी थाने में थानेदार बताती थी. उसने पीड़ित महिला को थाने में सफाई कर्मचारी की नोकरी देने का झासा दिया था. आरोपी महिला ने उससे 70 हज़ार रुपए लिए थे. पिड़ित महिला को अनारकली उर्फ रेखा साकेत के बारे में पता चला कि आरोपी नकली पुलिस कर्मी है. पिड़िता ने पुलिस