`वैश्य महा सम्मेलन` में जमकर बरसे पूर्व मंत्री मलैया, कहा- समाज को बनना होगा हार्ड टारगेट
अपनी पीड़ा व मौजूदा हालातों को बयां करते हुए मलैया ने ये भी कहा कि कुछ जातियों के लोगों के ऊपर सरकार और पुलिस हाथ डालने से बचती भी है और घबराती भी है
दमोह: Jayant Malaiya in Damoh Vaishya Sammelan: मध्य प्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए सियासत गरमाई हुई है. एक ओर जहां बीजेपी कमलनाथ द्वारा आयोजित 'आदिवासी अधिकार यात्रा' के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मैदान में उतार रही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के कद्दावर नेता और शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे जयंत मलैया भी वैश्य वर्ग को टारगेट करने में लगे हुए हैं.
मंगलवार को दमोह में आयोजित वैश्य महा सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वैश्य जातियों का एकजुट होना बेहद जरूरी है.
वैश्य सॉफ्ट टारगेट- मलैया
मलैया ने कहा कि वैश्य सॉफ्ट टारगेट से अब हार्ड टारगेट बनने की दिशा में काम करे. दमोह में वैश्य समाज के संभागीय सम्मेलन में पूर्व मंत्री ने कहा कि समाज के व्यापार वर्ग से लेकर मीडिया तक वैश्य समाज का ही दखल है. अब जमीनी स्तर पर वैश्य वर्ग को अपना संगठन मजबूत करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेंः- पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का बड़ा खुलासा, 2018 में इस वजह से गई थी मध्य प्रदेश में BJP सरकार
'वैश्यों को बनना होगा मजबूत'
अपनी पीड़ा व मौजूदा हालातों को बयां करते हुए मलैया ने ये भी कहा कि कुछ जातियों के लोगों के ऊपर सरकार और पुलिस हाथ डालने से बचती भी है और घबराती भी है. उनका मानना है कि यही स्थिति वैश्य वर्ग के साथ भी बननी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः- मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री का बयान, पूरे विश्व का हो जाए भगवाकरण तभी होगी सुख-शांति
WATCH LIVE TV