Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच देर शाम मुठभेड़ हुई. इसमें जवान के घायल होने की खबर है. घायल जवान का नाम शिवकुमार शर्मा बताया जा रहा है. जवान को बेहतर उपचार के लिए गोंदिया रेफर किया गया है. यह मुठभेड़ थाना रूपझर क्षेत्रांतर्गत कुन्दुल जंगल क्षेत्र में हुई है. 12-15 सशस्त्र जवानों का वर्दीधारी नक्सलियों से आमना-सामना हुआ था. बालाघाट पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह ने घटना की पुष्टि की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा- बालाघाट जिले के दुगलई-कोद्दापर जंगल क्षेत्र की पहाड़ियों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग एवं ऑपरेशनल कार्यवाही के दौरान हॉक फोर्स आरक्षक शिव कुमार शर्मा जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु गोंदिया रेफर कर दिया गया है, उनके इलाज का सारा व्यय सरकार उठाएगी.


ये भी पढ़ें- चिकन ऐसे बना हत्या की वजह, 2 भाईयों ने कर डाला तीसरे का मर्डर, मां ने भी छिपाई वारदात


आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
सीएम ने आगे लिखा- मध्यप्रदेश शासन नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है. इस घटना के बाद पुलिस की 10 सशस्त्र टीमों के द्वारा उक्त जंगल क्षेत्र में सर्चिंग एवं काम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई और नक्सलवादियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी.


ये भी पढ़ें- CM यादव ने राहुल गांधी को दी ये चुनौती, हिम्मत है तो करें ये काम, चुनाव में जवाब देंगे लोग...!


मध्य प्रदेश का रुख कर रहे नक्सली
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद नक्सली मध्य प्रदेश का रुख कर रहे हैं. नक्सली मध्य प्रदेश के माडा में शरण ले रहे हैं. इस बात का खुलासा आईबी की गोपनीय रिपोर्ट में हुआ है. यह जंगल संजय गांधी टाइगर रिजर्व सिंगरौली वन मंडल के पास स्थित है. माडा की जंगलों के आसपास कुछ संदिग्ध देखे गए थे. कान्हा नेशनल पार्क के बाद माडा के जंगल नक्सलियों की पसंद बन रहे हैं. नक्सलियों को लेकर लघु वनोपज समितियां और वन कर्मचारियों से जानकारी ली गई है.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!