भोपाल: पूर्व वन मंत्री और गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के शाहपुरा स्थित बंगले में रविवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला की पहचान सोनिया भारद्वाज (39) के रूप में की गई है. पुलिस ने महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें महिला ने उमंग सिंघार के नाम का जिक्र किया है. साथ उसने यह भी लिखा कि है कि वह उसके जीवन का हिस्सा नहीं बन पाई. फिलहाल मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर  जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहपुरा टीआई महेंद्र मिश्रा के मुताबिक मकान संख्या 238 पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का निजी मकान है. सोनिया भारद्वाज हरियाणा के अंबाला के बलदेव नगर की रहने वाली थी. उसका पति संजीव भी अंबाला का रहने वाला था. महिला का एक 20 वर्षीय बेटा भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला उमंग सिंघार के मकान में पिछले 20 दिनों से रह रही थी.


इससे पहले भी वह कई बार आ चुकी थी. महिला बंगले पर बने ऑफिस में रुकती थी. उसी बंगले पर नौकर भी अपनी पत्नी के साथ रहता था. नौकर की पत्नी ही बंगले की साफ-सफाई करती थी और उसे खाना देती थी. इसी बीच रोज की तरह रविवार को जब नौकर की पत्नी गई तो महिला का दरवाजा अंदर से बंद था. उसने आवाज लगाई तो महिला ने दरवाजा नहीं खोला. उसके बाद उसने अपने पति को  यह बात बताई, जिसके बाद पति ने इसकी जानकारी पूर्वमंत्री को दी. 


पूर्व मंत्री ने अपने परिचितों को जब बंगले पर भेजा. परिचितों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला का शव फंदे पर लटक रहा था. फिलहाल अभी पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री से बात नहीं की गई है. जल्द ही इस मामले में उनके बयान लिए जाएंगे. इसके अलावा पुलिस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की भी जांच करवा रही है. 


WATCH LIVE TV