हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले दिनों सोहना की एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी, 23 साल के इस युवक का नाम हिमांशु था जो बिहार का रहने वाला था. लेकिन इस घटना ने मध्य प्रदेश ATS की परेशानियां बढ़ा दी हैं, क्योंकि एमपी ATS के 9 सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है. क्योंकि इस युवक से ATS ने टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ की थी. लेकिन उसकी मौत के बाद युवक के चाचा की रिपोर्ट पर 9 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में ज्यूडिशियल जांच के निर्देश भी पुलिस की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP ATS ने 6 लोगों से की पूछताछ 


MP ATS ने टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में 6 लोगों से पूछताछ की थी, जिसमें हिमांशु भी शामिल था, जो सोहाना की होटल में रुका था, जहां ATS ने उससे पूछताछ की थी, लेकिन उसकी बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई थी. ऐसे में जब यह मामला बढ़ा तो युवक की मौत को लेकर हरियाणा पुलिस ने ज्यूडिशियल जांच शुरू कर दी है. वहीं मध्य प्रदेश एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख ने इस मामले में शामिल एटीएस के 9 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है. जिसमें इंस्पेक्टर, हैड कांस्टेबल से लेकर आरक्षक भी शामिल हैं. 


हालांकि एटीएस का दावा है कि जिस वक्त हिमांशु से पूछताछ चल रही थी तब उसने बाथरूम जाने के लिए इजाजत मांगी थी. जहां वह गैलरी में पहुंचा और बिजली केबल के सहारे भागने का लगा, लेकिन वह केबल को ठीक से पकड़ नहीं पाया था और सिर के बल गिरने से उसे चोट लगी थी, एटीएस ने तुरंत ही उसे अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन उसके पहले ही उसकी मौत हो गई थी. ऐसे में इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः  ये MP है भईया! यहां पैदल चलने पर भी कटता है चालान, नहीं विश्वास तो खुद देख लो...


युवक के परिजनों ने एटीएस पर लगाए थे आरोप 


बता दें कि युवक हिमांशु के परिजनों ने एटीएस पर गंभीर आरोप लगाए थे, उसके चाचा ने अपनी शिकायत में कहा था कि हिमांशु दिल्ली में पढ़ाई करता था और सेना में भर्ती होने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था. लेकिन मप्र एटीएस ने हिमांशु और उसके साथियों को होटल में रखा था जहां उसे तीसरे मंजिल से फेक दिया गया था, इसी के चलते उसकी मौत हो गई. जबकि परिजनों का दावा है कि एटीएस के पास हिमांशु को पकड़ने के लिए कोई वारंट भी नहीं था, उसके बाद भी उसे हिरासत में लिया था. 


बताया जा रहा है कि मप्र एटीएस ने इस कार्रवाई के दौरान 41 मोबाइल फोन, 14 लैपटॉप और 85 डेबिट कार्ड 6 आरोपियों के पास से बरामद किए थे, जिनमें हिमांशु भी शामिल था. एटीएस का कहना है कि इस पूरे गिरोह को हिमांशु और उसका एक अन्य साथी ऑपरेट कर रहा था, जिसमें चार और लोग भी उसका सहयोग कर रहे थे. इसलिए इस मामले की जांच चल रही थी. फिलहाल सोहना पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरों को भी जब्त किया है, ताकि मामले में और सबूत मिल सके.


ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में BJP आज कर सकती हैं जिलाध्यक्षों की घोषणा, ऐलान से पहले ही मिली नसीहत


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!