Best Route for Mahakumbh Prayagraj from Madhya Pradesh: नए साल जनवरी 2025 में यूपी के प्रयगराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. दुनिया भर से श्रद्धालु  महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. बताते चले कि महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है. दुनिया भर से आएं श्रद्धालुओं की यहां खूब भीड़ होती है. इस बार लोग प्रयागराज के पवित्र नदियों, गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम (त्रिवेणी संगम) में आस्था की डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ के मेले में आने के लिए लोग काफी उत्साहित रहते हैं. 12 साल में एक बार होने वाले इस महाकुंभ के मेले का भव्य तरीके से आयोजन किया जाता है. अगर आप मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर या फिर ग्वालियर के आस पास के रहने वाले है और प्रयागराज जाना चाहते है, तो आइए जानते हैं क्या होगा बेस्ट और आसान रूट...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मार्ग


रेलवे  ने महाकुंभ के अवसर पर कई स्पेश्ल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह स्पेश्ल ट्रेनें मध्य प्रदेश के कई प्रमुख  स्टेशनों पर होते हुए प्रयागराज को जाएंगी. रेलवे ने महाकुंभ के अवसर पर देशभर में 3000 ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिससे श्रद्धालु आराम और सुविधाजनक तरीके से प्रयागराज पहुंच सके. भोपाल से प्रयागराज के लिए 2 स्पेश्ल ट्रेन चलाई जा रही है. 


रानी कमलापती - बनारस (01661)


16 जनवरी से 20 फरवरी 2025 से प्रत्येक सोमवार और गुरूवार  सुबह 11:30 बजो रानी कमलापती से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी. यह स्पेश्ल ट्रेन 6 फेरे लगाएगी. रानी कमलापति-वाराणसी स्पेशल ट्रेन को दोनों तरफ मध्य प्रदेश के मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां से होते हुए यूपी मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार पर ठहराव मिलेगा.


सोगरिया - बनारस कुंभ मेला एक्सप्रेस(09801)


17 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 8:15 बजे सोगरिया से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी. यह स्पेश्ल ट्रेन 7 फेरे लगाएगी. सोगरिया - बनारस कुम्भ मेला एक्सप्रेस ट्रेन अन्ता, बारां, अटरू, छबड़ा, गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, बांदकपुर, रीठी, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और चुनार स्टेशनों पर रूकेगी .


इंदौर जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन ट्रेनें


इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इंदौर जंक्शन और प्रयागराज जंक्शनके बीच 5 ट्रेंने चलती हैं. पहली ट्रैन इंदौर जंक्शन और प्रयागराज जंक्शनके बीच काशी महाकाल एक्सप्रेस (20416) है. जिसके चलने का समय 10.15 है. यह ट्रेन  949 किलोमीटर की दूरी 14.15 घंटे में तय करती है. वहीं, आखरी ट्रेन इंदौर जंक्शन और प्रयागराज जंक्शनके बीच शिप्रा एक्सप्रेस (22911)  है. जिसके चलने का समय 23.30  है. हालांकि, महाकुंभ को लेकर यहां से स्पेशल ट्रेनें भी रेलवे द्वारा चलाई जा सकती हैं. 


ग्वालियर से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेनें


इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर से प्रयागराज के के बीच 9 ट्रेंने चलती हैं. पहली ट्रैन ग्वालियर जंक्शन और  प्रयागराज जंक्शनके बीच उधना बनारस सुपरफ़ास्ट (20961) है. जिसके चलने का समय  00.50 है. वहीं, आखरी ट्रैन ग्वालियर जंक्शन और  प्रयागराज जंक्शनके बीच बुंदेलखंड एक्स्प्रेस (11107)  है. यह ट्रेन  21.05 बजे चलती है. वहीं, अगर बात करें सबसे तेज ट्रेन की तो यहां से सबसे तेज चलने वाली ट्रेन  ग्वालियर पुरी स्पेशल (01929) है. जो 453 किलोमीटर की दूरी 07.00 घंटे में तय करती है. यह ट्रेन दोपहर 13.00 बजे चलती है. 


हवाई यात्रा 


  • भोपाल से  प्रयागराज की फ्लाइट , जहां आपको डायरेक्ट नहीं बल्कि रायपुर होल्ड करके प्रयागराज जाने को मिलेगा. 

  • इंदौर से  प्रयागराज की फ्लाइट, जहां आपको डायरेक्ट नहीं बल्कि लखनऊ होल्ड करके प्रयागराज जाने को मिलेगा.

  • ग्वालियर से प्रयागराज की फ्लाइट, जहां आपको डायरेक्ट नहीं बल्कि बेंगलुरू और मुबंई  होल्ड करके प्रयागराज जाने को मिलेगा.


बस यात्रा 


अगर आप बस यात्रा करके प्रयागराज पहुंचना चाहते है तो , बस सेवाएं भी उपल्बध है. आप अपने शहर से प्रयागराज तक का सफर तय कर सकते है. बस यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करें ताकी यात्रा में कोई असुविधाओं का सामना न करना पड़े. आप अपने पास के बस स्टेशन पर जाकर इससे संबंधित अधिक जानकारी ले सकते है.   


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!