भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से आयोजित की जानी थीं, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है. वहीं, 12वीं की परीक्षा अब एक मई के बजाय जून के पहले सप्ताह से आयोजित की जाएगी. इस संबंध में न्यू शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सालों से बंद पड़ा है 90 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने वाला प्लांट, क्या मुश्किल वक्त में होगी शुरूआत!


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्वारा 10वीं के छात्रों को बिना परीक्षा किया जा सकता है. अगर यह फैसला लिया जाता है तो 10वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. ऐसे में छात्रों का फाइनल रिजल्ट अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर तैयार किया जाएगा. 


जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्वारा जल्द ही प्राइवेट स्कूलों के साथ इस विषय पर मीटिंग की जाएगी. उसके बाद फैसला लिया जाएगा. अगर सबकुछ ठीक रहा तो बोर्ड द्वारा इस पर फैसला 30 अप्रैल तक ले लिया जाएगा. इस संबंध में छात्रों को जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी.


आपदा में धोखाः स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी, इस तरह हुआ पर्दाफाश 


जून के पहले सप्ताह से आयोजित होगी 12वीं की परीक्षा
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 12वीं की परीक्षा जून के पहले सप्ताह से आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर नया टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. इससे पहले यह परीक्षा एक मई से होनी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा को मई तक टाल दिया गया.  


WATCH LIVE TV