CM यादव ने राहुल गांधी को दी ये चुनौती, हिम्मत है तो करें ये काम, चुनाव में जवाब देंगे लोग...!
Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे के दौरान रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नेता को चुनौती देते हुए लालकारा भी. मुख्यमंत्री दिल्ली में झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा- "प्रधानमंत्री ने सही कहा है. एक हैं तो सेफ हैं. इसमें गलत क्या है? हमने अपनी शपथ में देश की एकता और अखंडता की बात कही है. जब कोई मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक शपथ लेता है तो क्या वह देश के बंटवारे की बात करता है? हमारे देश के संविधान की भावना ''एक हैं तो सेफ हैं'' में निहित है.
सीएम ने कहा- 'कांग्रेस ने हमेशा अलगाववादियों का स्वागत किया है. चुनाव में लोग उन्हें जवाब देंगे. कांग्रेस हमेशा विदेशी घुसपैठ को बढ़ावा क्यों देना चाहती है? इससे किसे फायदा होगा?' राहुल गांधी में हिम्मत है तो संविधान की मूल प्रति दिखाएं. संविधान की मूल प्रति कांग्रेसी नहीं दिखा सकते हैं क्योंकि भगवान राम के राज्य अभिषेक के चिन्ह है जिस पर बाबा साहेब के सिग्नेचर है. संविधान का अपमान करने वाले संविधान का सहारा ले रहे हैं. अपडेट जारी है...
ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी बच्चे समेत सास को कार से कुचला, वजह जान हो जाएंगे हैरान
सभी हिंदू एक: मोहन यादव
सीएम ने इसके अलावा कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र फर्स्ट है. कांग्रेस के लिए परिवार फर्स्ट है. सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कांग्रेस और जातिवाद पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र फर्स्ट. देश प्रथम है और जो हमसे चुनाव लड़ रहे उनके लिए परिवार फर्स्ट है. हिंदुओ में कोई जाति नहीं सब एक हैं.
ये भी पढ़ें- हंसना मना है, जनसुनवाई में अधिकारी की छूटी हंसी, अपर कलेक्टर ने थमाया नोटिस
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!