MP को मिले दो नए प्रमुख सचिव; साल के अंत में हुआ इतने IAS अधिकारियों का प्रमोशन
IAS Promotion: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि शासन ने 82 IAS अधिकारियों का प्रमोशन किया है, प्रमोशन में मध्य प्रदेश को दो नए प्रमुख सचिव मिले हैं.
Bhopal IAS Promotion: मध्य प्रदेश में नए साल के पहले IAS अधिकारियों को बड़ा तोहफा मिला है. बता दें कि मध्यप्रदेश शासन ने 82 IAS अधिकारियों का प्रमोशन किया है, जारी हुए आदेश के मुताबिक IAS पी. नरहरी सचिव से प्रमुख सचिव बनाये गए हैं. इसके अलावा 2001 बैच के आईएएस नवनीत कोठारी को प्रमुख सचिव बनाया गया है. वहीं सुफिया फारुकी सह आयुक्त से आयुक्त बनाई गईं हैं औरइलैया राजा टी अपर सचिव से सचिव बनाये गए हैं, मुख्य सचिव अनुराग जैन के अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद प्रमोशन की लिस्ट जारी की गई है.
हुआ प्रमोशन
जारी हुई आदेश के मुताबिक IAS पी. नरहरी सचिव से प्रमुख सचिव बनाये गए हैं. इसके अलावा 2001 बैच के आईएएस नवनीत कोठारी को प्रमुख सचिव बनाया गया है. साथ साथ ही साथ बता दें कि 2009 बैच के 16 अधिकारी अपर सचिव से सचिव बनाए गए हैं, वहीं 2011 बैच के 29 को प्रवर श्रेणी वेतनमान ये अधिकरी उप सचिव से अपर सचिव बनाए गए हैं, इसके अलावा इन कैटेगरी में मप्र के जिलों में पदस्थ 13 कलेक्टर के नाम शामिल हैं. साथ ही साथ बता दें कि 2016 बैच के 26 अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड 2021 बैच के नौ अधिकारियों को वरिष्ठ समय वेतनमान के पदों पर प्रमोट किया गया है.
हुआ था तबादला
मध्यप्रदेश में बीते दिन 15 IAS अफसरों के तबादले किए गए थे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी किया था. आदेश के तहत कई विभागों के सचिव, उपसचिव और आयुक्त बदले गए थे वहीं कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया था. के सी गुप्ता को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव बनाया गया था. पहली बार किसी अपर मुख्य सचिव स्तर के किसी अधिकारी को राजभवन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!