Bhopal Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि भोपाल से लटेरी जा रही यात्री बस रुनाहा के बड़ली वेयर हाउस के पास अनियंत्रित होकर पलट गई,  बस पलटने की वजह से एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, वहीं घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को एंबुलेंस की मदद ले अस्पताल भेजा गया. हादसे की के बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बस भोपाल से लटेरी जा रही थी, इस दौरान जब बस  रुनाहा के बड़ली वेयर हाउस के पास पहुंची तो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से हादसा हो गया. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई.


अन्य मामला
बीते दिन खरगोन में भी भीषण हादसा हुआ था, जहां तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी. इस हादसे में तीन महिला समेत एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं, करीब दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली थी.


बता दें कि निजी यात्री बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी. बस बडौदा राजमार्ग के सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे पहुंची थी. तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार पहुंचे थे. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, 24 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे थे.


सीएम ने किया था ट्वीट
हादसे के बाद सीएम मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, खरगोन के सेगांव में हुई बस दुर्घटना में चार यात्रियों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ₹2- 2 लाख की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का खरगोन जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है एवं सभी की स्थिति स्थिर है. प्रशासन ने शुरुआत से ही घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित किया. डॉक्टरों और अधिकारियों ने घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान की है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!