`धनकुबेर` के ठिकानों पर ED की रेड; तलाशी में मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
MP News: मध्य प्रदेश के RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के केस में एक के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है. अब इस मामले में (ईडी) की एंट्री हो चुकी है, ED ने उससे जुड़े भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के अलग- अलग ठिकानों पर सर्चिंग की है.
MP News: मध्य प्रदेश के RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा का राज- परत दर परत खुलता जा रहा है, इस मामले में एक के बाद एक लगातार कार्रवाई जारी है. सौरभ शर्मा के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की एंट्री हो चुकी है, इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि धनकुबेर से जुड़े भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के अलग- अलग ठिकानों पर ईडी के द्वारा सर्चिंग की गई, इस दौरान उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की FD मिली. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं.
ED ने दी जानकारी
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ED ने भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित अलग- अलग ठिकानों पर सर्चिंग की थी. तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा बता दें कि सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की FD मिली है, साथ ही साथ पता चला है कि सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस भी मिला है वहीं 23 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज पाए गए और उन्हें भी जब्त कर लिया गया है.
करोड़ों कैश और जेवरात जब्त
सौरभ शर्मा कुछ सालों तक आरटीओ में आरक्षक के पद पर रहा है. इस दौरान उसने काली कमाई से बहुत बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया. भोपाल में इनोवा से मिले 52 किलो सोने और करोड़ कैश का कनेक्शन सौरभ शर्मा से है. इतना ही नहीं लोकायुक्त को उसके ठिकानों से रेड में करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है. DG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने एक दिन पहले बताया कि सौरभ शर्मा के ठिकानों से 7 करोड़ से अधिक का कैश जब्त किया गया है. इसके अलावा सोना, चांदी और जेवरात हैं. मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा अभी पकड़ से बाहर है. सौरभ शर्मा को लाने की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि वह दुबई भाग गया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!