मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात, नदी-नाले उफान पर, खेत-खलिहान, मकान डूबे
मध्य प्रदेश में भी बारिश के चलते हालात बिगड़े हुए हैं. कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.
भोपाल: देश के हर कोने में मानसून सक्रिय है.मध्य प्रदेश में भी बारिश के चलते हालात बिगड़े हुए हैं. कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.
सतना में नदी-नाले उफान पर
सतना जिले के चित्रकूट, बिरसिंहपुर, सभापुर, कोटर, मुकुंदपुर, धारकुंडी में भारी बारिश के चलते पानी नदी के पुल के ऊपर से बह रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं डूब प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस भी तैनात कर दी गई है.निचले इलाकों में पानी भर चुका है. तो ग्रामीण क्षेत्रों में खेत, खलिहान डूब गए हैं. जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए है. कई कच्चे घर धराशायी हो गए हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले कई मार्गों में पानी भर जाने से पुलिस ने बैरिकेडिंग कर मार्ग बंद कर दिए हैं. वहीं चित्रकूट में मंदाकिनी उफान पर आ गई है. जिससे घाट डूब गए हैं और दुकानों व मकानों में भी पानी भर गया है.
ये भी पढ़ें-पिकनिक मनाने गया युवक नाले में बहा, आगे 3 हजार फुट गहरी खाई, बचने के आसार नामुमकिन!
मौसम विभाग के अनुसार सतना में शनिवार शाम 5.30 से रविवार शाम 5.30 तक 101.7 मिलीमीटर लगभग चार इंच से अधिक बारिश हो चुकी है. वहीं जिले में 1 जून से अब तक 707.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है. रविवार को ही 24.8 मिलीमीटर लगभग एक इंच बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सतना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
दतिया में बिगड़े हालात
दतिया में 15 घंटे से लगातार बारिश के कारण दतिया में सीता सागर तालाब सटी बुंदेला कॉलोनी, रामनगर व हमीरपुर जलमग्न हो गया है. इन कॉलोनियों में सही पानी की निकासी ना होने से अधिकांश घरों से बारिश का पानी भर चुका है. बारिश से होने वाली परेशानी की जानकारी कालोनियों में रहने वाले लोगों ने नगर पालिका प्रशासन दतिया कलेक्टर को दे दी है.
छतरपुर में जनजीवन प्रभावित
छतरपुर जिले में दो दिन हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.भारी बारिश के कारण गौरिहार सरवई मार्ग पर पानी बह रहा है. जिससे दोनों ओर का आवागमन बंद है.लेकिन फिर भी लोग जान जोखिम में डाल कर रिपटा पार कर रहे है. जिससे कोई भी हादसा घटित हो सकता है.
श्योपुर में पानी भरने से फंसे लोग
भारी बारिश के चलते देर रात कुवारी नदी विजयपुर में कोठारी मैरिज गार्डन में भर गया. जिससे लोग वहां फंस गए. SDRF की टीम ने मैरिज गार्डन में फसे एक सैकड़ा लोगों को सुरक्षित निकाला. SDRF ने बोट के जरिये महिलाओं और बच्चों को रेस्क्यू कर निकाला. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. विजयपुर SDM नीरज शर्मा और तहसीलदार शिवराज मीणा मौके पर मौजूद हैं.
शिवपुरी में तालाब बनीं कॉलोनी
शिवपुरी में देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण नाले और नदिया उफान पर हैं. नालो का पानी लोगों के घरों में घुस गया है, कई कॉलोनी टापू में तब्दील होती दिखाई दे रही है. सड़को पर कमर से ऊपर पानी भरा हुआ है. जिसके कारण आवागमन ठप हो गया है.
Watch LIVE TV-