MP में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश! भोपाल उज्जैन समेत इन जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भी आंधी पानी का अलर्ट जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंडा का भी अलर्ट जारी कर दिया है. कल यानी 31 दिसंबर से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से बारिश का सितम जारी है. कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिल रहा है. बारिश के चलते मंदी में रखे अनाज भीग गए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी रविवार को प्रदेश में बारिश पर ब्रेक लग जाएगा. इसके बाद से तापमान में गिरावट आएगी और एक बार फिर पूरे प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा.
राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर समेत प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में तेज हवाएं बह रही हैं. ओले गिरने से ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कुछ जिलों में आज भी बूंदाबांदी देखने को मिल सकता है. रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार
प्रदेश में शनिवार की रात को भी बूंदाबांदी देखने को मिला है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में 50 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा भी चलेगी. इस दौरान टीकमगढ़, दमोह, कटनी, सिंगरौली, सीधी, नर्मदापुरम, खजुराहो और उमरिया में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, राजधानी भोपाल समेत सीहोर, विदिशा, खंडवा, देवास, हरदा, बैतूल, पचमढ़ी, नरसिंगपुर, सागर, दक्षिण अशोकनगर, सतना, चित्रकूट, मैहर, शहडोल, अनुपपुर, मंडला और सिवनी में बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 12 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जानिए कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की मानें तो आज मावठा और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का सिस्टम प्रदेश से गुजर जाएगा, जिसके चलते बारिश का दौर खत्म हो जाएगा. कल यानी सोमवार से बादल छंटने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट भी हो सकती है. 31 दिसम्बर से पूरे प्रदेश में ठंडक बढ़ेगी, जिसके बाद पूरे एक महीने हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने का अनुमान है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिलेगा. फिलहाल पचमढ़ी, उमरिया, रायसेन, गुना, नौगांव समेत कई स्थानों पर तापमान 10 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. कल से राजधानी भोपाल, इंदौर विदिशा, सीहोर, रायसेन, मंदसौर, राजगढ़, गुना, नीमच, शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, छतरपुर, मुरैना, श्योपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ में हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. इसके साथ ही यहां के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- सोने की कीमत में मामूली गिरावट, नहीं बढ़े चांदी के भाव; जानिए भोपाल, इंदौर का रेट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!