Saurabh Sharma Bhopal Raid Case: मध्य प्रदेश के इस समय के सबसे चर्चित सौरभ शर्मा केस में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को चिंता सता रही है. चिंता सौरभ की हत्या ना हो जाए, इसकी. सौरभ शर्मा छापा पड़ने से पहले ही देश से भाग गया था और इस समय दुबई में है ऐसी आशंकी है. लेकिन यहां कांग्रेस के आला नेता को उसकी जान की चिंता हो रही है. पटवारी ने सौरभ शर्मा को सुरक्षा दी जाने की मांग की है. जीतू पटवारी ने कहा सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है. सौरभ शर्मा को लेकर अभी कार्रवाई अधूरी थी.  ED की रेड पड़ने से पहले लोकायुक्त जाकर सब साफ कर दे, इसके लिए ये कार्रवाई की गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'उसकी हत्या हो सकती है'
जीतू पटवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा 10 साल से परिवहन में इनके 2 मंत्री थे. चेकपोस्ट पर आज भी पहले की ही तरह पैसा वसूली की जा रही है. पहले 70 प्रतिशत सरकार के मंत्री और अधिकारी खाते थे और अब 100 प्रतिशत खा रहे हैं. बीजेपी की सरकार ऋण और क्राइम करप्शन की सरकार है. सौरभ शर्मा जब भी सामने आएगा तब कई राज सामने आएंगे. इसलिए ये आशंका है कि उसकी हत्या हो सकती है, सौरभ शर्मा को सुरक्षा दी जानी चाहिए. जो लोग सत्ता में हैं, वह सभी संदिग्ध हैं .