महाकुंभ से पहले रेलवे का बड़ा तोहफा; इंदौर से चलेगी ये ट्रेन, 21 जनवरी को होगी रवाना

Indian Railway News: मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि महाकुंभ को देखते हुए रेलवे 21 जनवरी को `महाकुंभ पुण्य यात्रा` के लिए ट्रेन रवाना करेगा, ये ट्रेन 21 जनवरी को इंदौर से निकलेगी, तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जानिए ट्रेन की बुकिंग कैसे होगी और ये किन स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

अभिनव त्रिपाठी Dec 05, 2024, 20:22 PM IST
1/8

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.  

2/8

ये ट्रेन 21 जनवरी 2025 को इंदौर शहर से “महाकुंभ पुण्य यात्रा” के लिए रवाना होगी, इस ट्रेन के रवाना होने के बाद तीर्थ यात्रियों को प्रयाग पहुंचने में आसानी होगी. 

3/8

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे.

4/8

5 रातों और 6 दिनों की इस यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा, जिसके जरिए तीर्थ यात्री इन धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर सकेंगे. 

5/8

इसके लिए यात्रियों को 19,950 रुपए प्रति व्यक्ति (SL - इकॉनामी श्रेणी) और 27,700 रुपए प्रति व्यक्ति (3AC - स्टैंडर्ड श्रेणी) देना होगा.

6/8

इस यात्रा में ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवाएं शामिल हैं. 

7/8

भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं.

8/8

इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link