सोनू सूद ने MP की इन चारों महिला डिप्टी कलेक्टर को कहा धन्यवाद, जानें क्या है मामला
सोनू सूद की टीम ने इन चारों डिप्टी कलेक्टरों से मरीजों के लिए मदद मांगी थी. वक्त रहते चारों ने मरीजों की मदद की. जिसके लिए सोनू ने इनके काम को सराहते हुए इनका आभार व्यक्त किया.
मृदुल शर्मा/भोपाल:कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मध्य प्रदेश की 4 महिला डिप्टी कलेक्टर को धन्यवाद किया है. बता दें कि सोनू सूद की टीम ने इन चारों डिप्टी कलेक्टरों से मरीजों के लिए मदद मांगी थी. वक्त रहते चारों ने मरीजों की मदद की. जिसके लिए सोनू ने इनके काम को सराहते हुए इनका आभार व्यक्त किया.
मिली जानकारी के मुताबिक सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सराफ, जबलपुर की मेघा पवार, शिवपुरी की शिवांगी गुप्ता और होशंगाबाद की भारती मेरावी ने सोनू सूद की टीम की मांग पर समय रहते कोरोना मरीज को मदद दी. जिसके चलते उन्हें उचित इलाज मिल सका.
ये भी पढ़ें-गाना मत बजाओं कहना साधु को पड़ा भारी, आश्रम में घुसकर पीटा, महिला को भी मारा
गौरतलब है कि इस कोरोना संक्रमण के वक्त सोनू सूद कई लोगों के लिए भगवान बने हुए हैं. चाहें बात प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की हो, या मरीज के घर तक ऑक्सीजन पहुंचाने की हो, सोनू सूद ने हर संभव प्रयास कर लोगों की उम्मीदों को पूरा किया है. पहली लहर के साथ ही इस लहर में भी सोनू ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन बेड्स तक पहुंचा रहे हैं. इसी को देखते हुए एमपी के लोगों ने भी उनसे मदद मांगी थी. जिसके बाद सोनू ने इन कलेक्टरों से मदद करने को कहा था.
Watch LIVE TV-