गाना मत बजाओं कहना साधु को पड़ा भारी, आश्रम में घुसकर पीटा, महिला को भी मारा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh909861

गाना मत बजाओं कहना साधु को पड़ा भारी, आश्रम में घुसकर पीटा, महिला को भी मारा

साधु की गलती इतनी थी कि उन्होंने आवाज कर करने के लिए बोल दिया. इस पर वह लोग भड़क गए और अगले दिन 4 बजे वापस आने की धमकी दी.अगले दिन ये बदमाश युवक शाम 5 बजे आश्रम का दरवाजा तोड़ अंदर घुस गए.

फाइल फोटो

शैलेंद्र ठाकुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ बदमाशों ने आश्रम में घुसकर एक साधु की पिटाई कर दी. बीच-बचाव करवाने आई महिला कर्मचारी को भी उन्होंने पीटा. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल मामला बिलासपुर के कोटा में ग्राम धनरास के सौराबांधा का है. एक दिन पहले साधु ने देर रात स्पीकर पर तेज गाना बजाने के लिए उन्हें मना किया था.साधु स्वामी अड़गेड़नंद पिछले 10 साल से यहां आश्रम में रह रहे हैं. जिसके पास एक पहाड़ी पर स्पीकर रखकर ये लोग तेज आवाज में गाना बजा रहे थे.

ये भी पढ़ें-जान पर भारी पड़ा प्यार! पत्नी ने की आत्महत्या, सदमे में पति की एक्सीडेंट में हुई मौत, इसी साल वैलेंटाइन डे पर हुई थी शादी

साधु की गलती इतनी थी कि उन्होंने आवाज कर करने के लिए बोल दिया. इस पर वह लोग भड़क गए और अगले दिन 4 बजे वापस आने की धमकी दी.अगले दिन ये बदमाश युवक शाम 5 बजे आश्रम का दरवाजा तोड़ अंदर घुस गए.

उनमें से एक आरोपी ने खुद का नाम सोनू साहू बताया और गालियां देनी शुरू कर दिया. आरोप है कि साधु ने मना किया तो सोनू ने लकड़ी से उनके सिर पर वार कर दिया. उसके अन्य साथी भी गालियां देते हुए लाठी-डंडे से पीटने लगे. इस दौरान आश्रम में रहने वाली चैती यादव बीच-बचाव करने आई तो उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिसके बाद सभी वहां से भाग निकले.

देर शाम किसी तरह स्वामी अड़गेड़नंद अपनी कर्मचारी चैती यादव के साथ कोटा थाने पहुंचे और अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है.गौरतलब है कि इससे पहले भी 15 मई को आश्रम में गांव के कुछ लोगों ने लोहे के चिमटे से उन पर वार किया था. इसके बाद बाबा ने कोटा थाने में FIR दर्ज कराई थी.

Watch LIVE TV-

 

 

Trending news